भारतीय महिला क्रिकेटर व कई सालों तक टीम इंडिया (Team India) की कप्तान रहीं मिताली राज (Mithali Raj) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 39 वर्षीय मिताली ने ट्वीट कर कहा कि ‘इतने सालों तक टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात थी. इसने मुझे निश्चित रूप से एक व्यक्ति के रूप में आकार दिया और उम्मीद है कि भारतीय महिला क्रिकेट को भी आकार देने में मदद मिली.’

View this post on Instagram

A post shared by Mithali Raj (@mithaliraj)

यह भी पढ़ें: मिताली राज कौन हैं? जीवन परिचय, स्टैट्स के साथ सब जानें

बता दें कि मिताली राज (Mithali Raj) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लगभग 23 सालों तक क्रिकेट खेला है. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिठू’ (Shabaash Mithu) इसी साल 15 जुलाई 2022 को रिलीज होने वाली है. मिताली ने खुद ट्वीट कर मूवी के रिलीज होने की जानकारी दी थी.

इस फिल्म में बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) मिताली राज की भूमिका निभा रही हैं. इनके अलावा अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी पर बनी बायोपिक भी इसी साल 13 दिसंबर को रिलीज होने की उम्मीद है. झूलन पर बन रही बायोपिक में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई हैं. 

यह भी पढ़ें:मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया

मिताली राज ने फिल्म के पोस्टर के साथ ट्वीट कर कहा कि ‘एक सपने वाली लड़की से ज्यादा शक्तिशाली कुछ नहीं है! ये एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसने बल्ले से अपने सपने का पीछा किया और जेंटलमैन गेम को हमेशा के लिए बदल दिया. शाबाश मिठू 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में होगी.’

यह भी पढ़ें: शादी की प्लानिंग कर रहे हैं Kartik Aryan? फैंस को दिया ये जवाब

मिताली राज करियर स्टैट्स 

मिताली ने 12 टेस्ट मुकाबलों में 43.68 की औसत से 699 रन बनाए. उनके नाम इस फॉर्मेट में एक शतक और 4 अर्धशतकीय पारियां हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 214 का है. 232 ODI मुकाबलों में मिताली ने 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 7 शतक और 64 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. टी20 क्रिकेट में मिताली ने 89 मैच में 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके 17 अर्धशतक हैं.  

यह भी पढ़ें: क्या जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं सोनाक्षी सिन्हा? एक्ट्रेस ने तोड़ी तुप्पी

मिताली राज ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं. उनके नाम दूसरे नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्स (5992) से करीब 2000 रन ज्यादा हैं. बतौर कप्तान भी मिताली के नाम सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है. मिताली ने ODI में 8 विकेट भी चटकाए हैं.  

कप्तानी में रिकॉर्ड 

मिताली राज के नाम कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा जीत का भी रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 155 ODI में टीम की कमान संभाली है. जिसमें से भारतीय टीम 89 मैच जीते हैं और 63 हारे हैं. मिताली राज 150 से अधिक ODI मैच में कप्तानी करने वाली इकलौती महिला क्रिकेटर हैं. 

यह भी पढ़ें: ‘जुम्मा चुम्मा गर्ल’ किमी काटकर के बेटे हैं बेहद हैंडसम, आप भी देखें