IND vs SA: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 37वां मैच टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में विराट कोहली ने एतिहासिक पारी खेली है जिसमें उन्होंने 49वां शतक लगाकर सचिन के सबसे ज्यादा वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वहीं, उनकी 101 रन की नाबाद पारी से साउथ अफ्रीक को 327 रन का लक्ष्य टीम इंडिया दे सकी. IND vs SA मैच में श्रेयस अय्यर ने भी दमदार 77 रन की पारी खेली.

विराट कोहली ने 49वां शतक लगाकर टीम इंडिया के इस मैच को खास बना दिया. विराट कोहली ने 14 साल पहले ईडन गार्डन में सफर शुरू किया था. अब उन्होंने 49 शतक लगाकर सभी को खुश कर दिया.

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli ने आखिरकार पूरा किया 49वां शतक, वनडे इंटरनेशन में रचा इतिहास, सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले 5 बल्लेबाज

IND vs SA मैच में भारतीय पारी रही खास

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी ओपनिंग की और 24 गेंद में 40 रन की पारी से दमदार शुरूआत दी. हालांकि, शुभमन 23 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अच्छी साझेदारी निभाई. श्रेयस ने 77 रन की पारी खेली. वहीं, केएल राहुल 8 पर आउट हो गए. लेकिन सूर्या नने 22 रन की तेज पारी खेली. आखिर में विराट 101 रन बनाकर नाबाद रहे और रविंद्र जडेजा ने भी 29 रन की नाबाद पारी खेली. इस तरह टीम इंडिया का स्कोर 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन हो सका.

यह भी पढ़ेंः IND vs SA: श्रेयस अय्यर का रहा फिर दुर्भाग्य लगातार दूसरे मैच में शतक से चूक गए, खेली दमदार पारी

साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी निगदी इंजर्ड हुए लेकिन उन्होंने एक विकेट हासिल किया. वहीं, मार्के यनसन, कागिसो रबाडा, केशव महराज और शमसी को 1-1 विकेट हासिल हुए.