Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में अपना चौथा शतक जड़ा. वहीं, वनडे इंटरनेशन में अपना 49वां शतक जड़ दिया है. वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक अब तक सचिन तेंदुलकर के नाम था. लेकिन अब Virat Kohli ने इसकी बराबरी कर ली है. इसके साथ ही विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं क्योंकि विराट ने ये कारनामा 277 वनडे में कर दिखाया है. जबकि सचिन ने 452 पारियों में ये कारनामा किया है.

विराट कोहली का शतक का जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है. विराट कोहली ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया था. विराट ने साल 2017 और 2018 दोनों ही सालों में 6-6 शतक जड़े थे. विराट के नाम भारत की ओर से सबसे तेज वनडे शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. विराट ने 52 गेंदों में साल 2013 में शतक जड़ा था.

य़ह भी पढ़ेंः Virat Kohli Family: विराट कोहली के परिवार में कौन-कौन हैं और क्या करते हैं

Virat Kohli ने किस देश के खिलाफ कितने शतक जड़े

विराट कोहली ने सबसे ज्यादा शतक श्रीलंका के खिलाफ सबसे अधिक है. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट ने 9 शतक जड़े हैं. विराट कोहली के सबसे कम एक शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ है. हालांकि, जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे कम मैच खेले हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका खिलाफ विराट ने चौथा शतक लगाया है. विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथा शतक लगाकर वनडे इंटरनेशनल का 49वां शतक जड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी विराट के 8 शतक हैं.

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli ने आखिरकार पूरा किया 49वां शतक, वनडे इंटरनेशन में रचा इतिहास, सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले 5 बल्लेबाज

विराट के 9 देशों के खिलाफ शतक

श्रीलंका के खिलाफ- 10 शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ- 9 शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- 8 शतक
बांग्लादेश के खिलाफ- 5 शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ- 5 शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ- 4 शतक
इंग्लैंड के खिलाफ- 3 शतक
पाकिस्चान के खिलाफ- 3 शतक
जिम्बाब्वे खिलाफ- 1 शतक