सिर्फ भारत के ही नहीं दुनिया के सबसे कामयाब ओपनर्स में से एक सुनील गावस्कर का आज ही के दिन यानी (10 जुलाई) 1949 को जन्म हुआ था. सुनील गावस्कर अपनी डिफेंसिव बल्लेबाजी और देर तक क्रीज पर टिके रहने की काबिलियत के लिए दुनिया भर में काफी मशहूर हैं. आज हम सब के चहेते सुनील गावस्कर 72 साल के हो गए हैं. फिलहाल गावस्कर क्रिकेट मैच में हिंदी और अंग्रेजी की कमेंट्री करते नजर आते हैं, जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं.

ये भी पढ़ें: भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे 18 जुलाई को, BCCI सचिव जय शाह ने की पुष्टि

बचपन में गुम हो गए थे सुनील गावस्कर 

सुनील गावस्कर ने अपनी किताब में अपनी जिंदगी से जुड़े इस किस्से का खुलासा करते हुए कहा था कि अगर वह रिश्तेदार नहीं होता तो शायद आज में क्रिकेटर नहीं बल्कि मछलियां पकड़ रहे होते. दरअसल, जब सुनील गावस्कर का जन्म हुआ तो उनके कान के पास एक छेद था, जिसे उनके एक रिश्तेदार ने नोटिस किया था, फिर कुछ दिनों बात जब वो रिश्तेदार अस्पताल आया तो वह निशान नहीं था. इसके बाद उन्होने हल्ला मचा दिया. चारे तरफ बच्चा ढूंढा गया, और बच्चा मिला एक मछुआरे के पास. अगर तब वह रिश्तेदार उनके छेद को नोटिस नहीं करता तो गावस्कर आज क्रिकेटर नहीं मछुआरे होते. 

ये भी पढ़ें: हरलीन देओल का करिश्माई कैच, छक्के से वापस खींच लाईं गेंद, बल्लेबाज स्तब्ध

इस वजह से भारतीय टीम के लिए अपना पहला मैच नहीं खेल पाए थे  

काफी कम लोग जानते है कि अपनी स्कूल की क्रिकेट टीम में सुनील गावस्कर ओपनर नहीं, नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करते थे. जिसके बाद उनके कप्तान मिलिंद रेगे ने उन्हे ओपनिंग पर भेजा. घरेलू क्रिकेट में गावस्कर का प्रदर्शन अच्छा रहा और 1971 में वेस्टइंडीज के दौरे पर गई भारतीय टीम में जगह मिल गई लेकिन इन्फेक्शन के चलते गावस्कर अपना पहला मैच नहीं खेल सके. इसके बाद उन्होंने  दूसरे टेस्ट से अपना डेब्यू किया. इस मैच में गावस्कर ने 65 और नाबाद 67 रन की पारी खेली. भारत को जीत मिली. 

ये भी पढ़ें: ‘राहुल द्रविड़ को नहीं बनाना चाहिए टीम इंडिया का कोच’

ये टीम इंडिया की वेस्टइंडीज में पहली टेस्ट जीत थी. इस पूरी सीरीज में गावस्कर ने तीन शतक और एक दोहरे शतक के साथ 774 रन बनाए. यह डेब्यू टेस्ट सीरीज में बनाए गए सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जो आज भी कायम है. 

सुनील गावस्कर ने अपने 17 साल के करियर में, भारत के ओपनर के तौर पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. गावस्कर ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 34 शतक और सबसे ज्यादा 10122 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. वह 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे. इसके साथ ही वह पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने तीन बार एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए. वे पहले भारतीय थे जो विकेटकीपिंग नहीं करते थे फिर भी उन्होंने टेस्ट में 100 कैच लपके थे.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने पहले ODI में पाकिस्तान को 9 विकेट से पीटा, खाता भी नहीं खोल सके बाबर आजम