भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह ने इस बात की पुष्टि की है कि श्रीलंका कैंप से कोविड मामले सामने आने के बाद भारत-श्रीलंका ODI सीरीज के पहले मैच को 13 जुलाई से शिफ्ट करके 18 जुलाई को कर दिया गया है. 

श्रीलंकाई सूत्रों का कहना है कि बल्लेबाज संदुन वीराक्कोडी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि इससे पहले श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डेटा विश्लेषक जी टी निरोशन भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. ये दोनों यूके पर गई श्रीलंकाई टीम के साथ लौटे थे. 

ये भी पढ़ें: हरलीन देओल का करिश्माई कैच, छक्के से वापस खींच लाईं गेंद, बल्लेबाज स्तब्ध

सूत्रों के मुताबिक वीरक्कोडी उन 15 सीनियर क्रिकेटरों के साथ थे, जो कोलोंबो के सिनेमन ग्रांड होटल में रहकर ट्रेनिंग कर रहे थे. वीरक्कोडी, भानुका राजपक्षे और कई अन्य क्रिकेटरों के साथ भारत-श्रीलंका सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेलने के लिए शुक्रवार रात दांबुला भेजे गए थे. 

ये भी पढ़ें: ‘राहुल द्रविड़ को नहीं बनाना चाहिए टीम इंडिया का कोच’

सिनेमन ग्रैंड में रुके स्क्वॉड में असेला गुणरत्ने, एंजेलो परेरा और भानुका राजपक्षे भी शामिल हैं, और उन सभी को अब क्वारेंटीन से गुजरना होगा.

26 क्रिकेटरों का एक और ग्रुप दांबुला में एक अलग बायो-बबल में रह रहा है और श्रीलंका क्रिकेट ने जानकारी दी है कि वह सब अभी ठीक हैं. 

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से तीन मैच की ODI सीरीज और उसके बाद तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जानी थी. भारत की टीम की कप्तान शिखर धवन संभाल रहे हैं, जबकि राहुल द्रविड़ बतौर कोच टीम के साथ दौरे पर हैं. 

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने पहले ODI में पाकिस्तान को 9 विकेट से पीटा, खाता भी नहीं खोल सके बाबर आजम