पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ इस समय भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं. वो वहां बतौर कोच टीम के साथ हैं. राहुल द्रविड़ के साथ खेल चुके एक पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि श्रीलंका दौरे पर कोच बनना तो ठीक है, लेकिन द्रविड़ को टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी नहीं देनी चाहिए. इसके पीछे उन्होंने ऐसा कारण बताया है कि हर कोई उनकी बात से राजी हो जाएगा.

राहुल द्रविड़ को कोच नहीं बनाने की बात करने वाले कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पुराने टेस्ट ओपनर वसीम जाफर हैं. वसीम जाफर का कहना है कि श्रीलंका दौरे पर कोच की जिम्मेदारी निभाने के बाद राहुल द्रविड़ को अपने उसी काम पर लग जाना चाहिए, जिसे वह बखूबी निभाते हैं. मतलब कि युवा क्रिकेटर्स को ग्रूम करने में.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने पहले ODI में पाकिस्तान को 9 विकेट से पीटा, खाता भी नहीं खोल सके बाबर आजम

जाफर ने ये बातें अपने यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में कही हैं. उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ का श्रीलंका दौरे पर हेड कोच बनकर जाना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद होगा, लेकिन उनका ये मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद राहुल द्रविड़ को भारतीय सीनियर टीम का हेड कोच बनने के बारे में नहीं सोचना चाहिए.

जाफर ने कहा कि उनका मानना है कि राहुल द्रविड़ को NCA के लिए ही अपनी सेवा देते रहना चाहिए, वह वहां अंडर 19 और इंडिया ए के युवा क्रिकेटर्स के लिए बहुत काम के हैं. जाफर का कहना है कि इन युवा क्रिकेटर्स को द्रविड़ की ज्यादा जरूरत है.

वसीम जाफर बोले कि अंडर-19 क्रिकेटर्स को इंटरनेशनल क्रिकेट में आने से पहले एक पड़ाव को पार करना होता है और इसके लिए उनको राहुल द्रविड़ के गाइडेंस की बहुत जरूरत पड़ेगी. उन्होंने ये भी कहा कि जो खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं वह पहले से परिपक्व होते हैं.

जाफर ने अंडर-19 क्रिकेट से आ रहे नए-नए खिलाड़ियों और अंडर-19 टीम के शानदार प्रदर्शन का श्रेय भी राहुल द्रविड़ को दिया. इसके साथ ही उन्होंने BCCI की तारीफ करते हुए कहा कि भारत की अंडर 19 टीम से लगातार अच्छे खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहें हैं, उसके पीछे BCCI का बहुत बड़ा हाथ है.

बता दें कि हाल में अंडर-19 क्रिकेट से टीम इंडिया को ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी मिले हैं. राहुल द्रविड़ इस समय शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं, जहां टीम को तीन ODI और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलनी है.

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने धोनी के बर्थडे पर 2011 WC Final में खेली गई अपनी पारी को याद किया