Sportico highest paid athletes list; ये एक बेहद आम धारणा है कि क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli), फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. 2022 में सबसे अधिक कमाई करने वाला खिलाड़ी एक बास्केटबॉल प्लेयर है. स्पोर्ट्स के डिजिटल कंटेंट प्लेटफॉर्म Sportico ने साल 2022 में सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप-100 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. आइए इसके बारे में जानें.  

यह भी पढ़ें: फिल्म ’83’ के एक्टर की खुली किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए किया टेस्ट डेब्यू

लेब्रॉन जेम्स हैं सबसे अधिक कमाने वाले खिलाड़ी

Sportico के मुताबिक साल 2022 के सबसे कमाऊ खिलाड़ी अमेरिका के बास्केटबॉल प्लेयर लेब्रॉन जेम्स (LeBron James) हैं. लेब्रॉन 126.9 मिलियन डॉलर की सालाना कमाई के साथ दुनिया में सर्वाधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ी हैं. लेब्रॉन Nike, PepsiCo, Walmart, AT&T, and even Crypto.com समेत अन्य ब्रांड्स के लिए एंडोर्समेंट करते हैं.

यह भी पढ़ें: ICC ODI Ranking: वनडे रैंकिंग में विराट-रोहित को झटका! न्यूजीलैंड के टाॅम लाथम ने लगाई लंबी छलांग

मेस्सी, रोनाल्डो और नेमार दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर

लिस्ट में दूसरा स्थान अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी का है, वो 122 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 115 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर हैं. ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार 103 मिलियन डॉलर की सालाना कमाई के साथ चौथे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने दोहरे शतक के साथ की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

टॉप-10 में बाकी के खिलाड़ी कौन 

लिस्ट में पांचवें नंबर पर 89 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ मेक्सिको के प्रोफेशनल बॉक्सर कनेलो अल्वारेज (Canelo Álvarez) हैं. लिस्ट में छठा नाम बास्केटबॉल प्लेयर स्टीफेन करी (Stephen Curry) का है. उनकी सालाना कमाई 86.2 मिलियन डॉलर है.  85.9 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ बास्केटबॉल प्लेयर केविन डूरंट (Kevin Durant) सातवें स्थान पर हैं. आठवें स्थान पर टेनिस खिलाड़ी रॉजर फेडरर (Roger Federer) हैं. उनकी सालाना कमाई 85.7 मिलियन डॉलर है. बास्केटबॉल प्लेयर जेम्स हार्डेन (James Harden) 76 मिलियन डॉलर के साथ नौवें और 73.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स (Tiger Woods) 10वें स्थान पर हैं. 

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2022 Most Runs: इन 5 बल्लेबाज ने हिलाई टीम इंडिया के सीनियर्स की सल्तनत!

विराट टॉप-100 में इकलौते क्रिकेटर

सबसे ज्यादा कमाने वाले दुनिया के टॉप-100 खिलाड़ियों में सिर्फ एक क्रिकेटर शामिल है. विराट कोहली 33.9 मिलियन डॉलर की सालाना कमाई के साथ 61वें स्थान पर हैं. सिर्फ एंडोर्समेंट की कमाई के आधार पर देखें तो विराट दुनिया में 14वें स्थान पर आते हैं.

यह भी पढ़ें: एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, एक ने तो 7 छक्के भी मारे हैं

महिला एथलीटों में Naomi Osaka आगे साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीटों की बात करें तो इस मामले में टेनिस स्टार नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) पहले स्थान पर हैं. हालांकि, टॉप-100 में उन्हें 20वें पायदान पर रखा गया है. नाओमी की सालाना कमाई 53.2 मिलियन डॉलर है. इसके अलावा फीमेल प्लेयर्स में इसी साल रिटायर हुईं सेरेना विलियम्स (Serena Williams) 35.3 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ 52वीं रैंक पर हैं और दूसरी सबसे अधिक कमाऊ महिला एथलीट रहीं.