आईसीसी ने ‌ताजा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) जारी की है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है. बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग को मिलाकर सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ी ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बना पाए और इन दोनों खिलाड़ियों को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं खेले. इसी के चलते दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग में नुकसान का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: तीसरा ODI ड्रॉ हुआ, बारिश ने भारत को निश्चित हार से बचाया, न्यूजीलैंड का सीरीज पर 1-0 से कब्जा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली एक स्थान नीचे खिसककर आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं, रोहित शर्मा की बात करें तो उन्हें भी एक पायदान का नुकसान हुआ है. वहीं, रोहित शर्मा नौवें पायदान पर पहुंच गए.

यह भी पढ़ें: 2023 वर्ल्ड कप में इससे बेहतर Playing XI नहीं उतार सकती टीम इंडिया, एक नाम सुनकर लगेगा झटका

बल्लेबाजों की आईसीसी ओडीआई रैंकिंग की बात करें तो सबसे लंबी छलांग न्यूजीलैंड के टाॅम लाथम (Tom Latham) ने लगाई है. उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में 104 गेंदों में नाबाद 145 रन ठोके थे. इस पारी के चलते उन्होंने 10 स्थान की छलांग लगाई और बल्लेबाजों की रैंकिंग में 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं. इसी मुकाबले में केन विलियमसन ने 98 बॉल खेलकर नाबाद 94 रन बनाए थे. विलियमसन एक स्थान के फायदे के साथ 10वें स्थान पर आ गए.

यह भी पढ़ें: रुतुराज गायकवाड़ ने फिर ठोक दिया तूफानी शतक, 9 मैच में 7वीं सेंचुरी

टीम इंडिया के लिए अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को 6 पायदान का फायदा मिला और वे 27वें स्थान पर आ गए. वहीं, शुभमन गिल को 3 स्थान का फायदा मिला और वे 34वें पायदान पर मौजूद है.