भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Team India Captain Rohit Sharma) को मैच के दौरान अपने बर्ताव के लिए बार-बार आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहले टी20 में मिली हार के दौरान भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फ्रस्टेटेड नजर आए. यहां तक कि एक मौका तो ऐसा आया कि रोहित शर्मा ने अनुभवी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की गर्दन पकड़ ली. आइए जानें क्या था पूरा मामला. 

यह भी पढ़ें: भारत ही नहीं पाकिस्तान भी हारा, पहले T20 में ENG ने PAK को 6 विकेट से रौंदा

दिनेश कार्तिक से हुईं गलतियां

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत के ऊपर तरजीह देते हुए प्लेइंग XI में मौका दिया. हालांकि, कार्तिक की कीपिंग के दौरान तीन गलतियों ने कप्तान रोहित का मूड ऑफ कर दिया. कार्तिक की पहली गलती ये रही कि जब युजवेंद्र चहल की गेंद पर स्टीव स्मिथ बिल्कुल स्टंप्स के बीच पाए गए, तब उन्होंने LBW की अपील ही नहीं की.

यह भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने बॉउंड्री लाइन पर की शानदार फील्डिंग, देखें VIDEO

रोहित ने मजाक में पकड़ी गर्दन

चहल के बाद उमेश यादव ने अपने दूसरे ओवर में शानदार वापसी करते हुए स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजा. दोनों ही मौकों पर दिनेश कार्तिक ने अपील नहीं की थी और कप्तान रोहित शर्मा ने DRS लिया था. जिससे रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़ ली. ये मजाक तो था ही लेकिन एक तरह से कप्तान का ये भी इशारा था कि वह उनकी गलती को नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: सिर्फ 3.2 ओवर में खत्म हुआ इंटरनेशनल मुकाबला, देखें इस T20I मैच का हाल

मैच में क्या हुआ 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की. भारत ने पारी की शुरुआत साधारण रूप से की और पावरप्ले में दो अहम विकेट गवां दिए. सूर्यकुमार यादव ने केएल राहुल का साथ दिया और अर्धशतकीय साझेदारी की. सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने टीम के लिए महत्वपूर्ण 68 रन जोड़े. केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा. केएल ने 35 गेंदों में 55 रन बनाए. भारत की और से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पंड्या ने बनाए. हार्दिक ने 30 गेंदों में 71 रन बनाए, जिसमे पांच छक्के और सात चौके शामिल थे. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रन का विशाल लक्ष्य रखा था.

यह भी पढ़ें: क्या विराट तोड़ पाएंगे सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड? पॉन्टिंग का बड़ा दावा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत की और पॉवरप्ले में 60 रन जड़ डाले. अक्षर पटेल ने मैच में भारत को वापसी कराई लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन कैमरून ग्रीन ने बनाए. कैमरून ने मात्र 30 बॉल में 61 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और आठ चौके शामिल थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने अहम पारी खेली. वेड ने 21 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए. मैच के हीरो रहे कैमरून ग्रीन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.