भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच आज (22 सितंबर) को मोहाली में खेला गया जहां ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत (India) को पांच विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को चार गेंद रहेत ही हाशिल कर लिया.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 3.2 ओवर में खत्म हुआ इंटरनेशनल मुकाबला, देखें इस T20I मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में भारत की ओर से एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने पारी की शुरुआत की. भारत ने पारी की शुरुआत साधारण रूप से की और पावरप्ले में दो अहम विकेट गवां दिए.

यह भी पढ़ें:  1 अक्टूबर से बदल जाएंगे क्रिकेट के ये 5 नियम, ICC ले चुका है फैसला

सूर्यकुमार यादव ने केएल राहुल का साथ दिया और अर्धशतकीय साझेदारी की. सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने टीम के लिए महत्वपूर्ण 68 रन जोड़े. इसके साथ ही केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक लगाया. केएल ने 35 गेंदों में 55 रन बनाए. भारत की और से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पंड्या ने बनाया. हार्दिक ने 30 गेंदों में 71 रन बनाए, जिसमे पांच छक्के और सात चौके शामिल थें. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रन का विशाल लक्ष्य रखा.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया में कौन पड़ा है किसपर भारी? देखें हेड टू हेड स्टैट्स

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत की और पॉवरप्ले में 60 रन जड़ डाले. अक्षर पटेल ने मैच में भारत को वापसी दिलाई लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी.ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे ज्यादा रन कैमरून ग्रीन ने बनाए. कैमरून ने मात्र 30 बॉल में 61 रन बनाए, जिसमे चार छक्के और आठ चौके शामिल थें. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने अहम पारी खेली. वेड ने 21 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए. मैच के हीरो रहे कैमरून ग्रीन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.