RCB W vs GG Pitch Report: महिला प्रीमियर लीग का क्रेज क्रिकेट फैंस पर सिर चढ़ के बोल रहा है. WPL अब अपने अहम मोड़ पर पहुंच गई है. महिला प्रीमियर लीग में कुल पांच टीमें हैं, जिनमें से प्वॉइंट टेबल में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. जहां नंबर-2 और नंबर-3 रैंक की टीम के बीच एलिमिनेटर मैच होगा, वहीं इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. ऐसे में सभी टीमें अपनी लीग का अंत टॉप 3 में करना चाहेंगी.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS ODI Series: वनडे सीरीज में कौन-कौन से टूटेंगे रिकॉर्ड, विराट कोहली किस रिकॉर्ट के करीब

आज के मैच की बात करें तो आज शाम का मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (डब्ल्यू) और गुजरात जेंट्स के बीच है. आज का मैच आरसीबी के लिए करो या मरो का मुकाबला है. अगर आरसीबी आज का मैच हार जाती है तो उसका सफर खत्म हो जाएगा. यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कैसी रहने वाली है पिच.

यह भी पढ़ें: Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने WTC फाइनल खेलने से किया इंकार, बताई ये बड़ी वजह

आरसीबी-डब्ल्यू बनाम जी जी पिच रिपोर्ट (RCB W vs GG Pitch Report)

मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम का पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ही अनुकूल माना जाता है. हालांकि मैच के बीच में पिच से तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को कुछ मदद मिलती है. लेकिन इसके बावजूद यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है. स्टेडियम की छोटी बाउंड्री गेंदबाजों के काम को और मुश्किल बना देती है.

यह भी पढ़ें:Virat Kohli Net Worth: विराट कोहली की ताजा नेटवर्थ क्या है

आरसीबी-डब्ल्यू बनाम जीजी संभावित प्लेइंग 11

RCB-W: स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (w), श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, कनिका आहूजा

GG: सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (c), सुषमा वर्मा (w), किम गर्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी