Virat Kohli Net Worth: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का सितारा इन दिनों फिर से बुलंदियों पर है. विराट कोहली जो कछ महीने पहले रनों के लिए तरस रहे थे और उनका बल्ला शांत था. जिससे विराट कोहली और उनके फैन्स काफी मायूष थे. लेकिन विराट कोहली ने एक बार फिर वापसी की है. इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ (Virat Kohli Net Worth)भी बढ़ी है.

विराट कोहली की कितनी है नेटवर्थ

आपको बता दें, हाल ही में CEO वर्ल्ड मैगजीन ने कई खिलाड़ियों की नेटवर्थ जारी की है. CEO वर्ल्ड मैगजीन के मुताबिक, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टॉप खिलाड़ियों की नेटवर्थ लिस्ट में चौथे स्थान पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली की नेटवर्थ करीब 923 करोड़ रुपये हैं.

यह भी पढ़ेंः ICC Test Ranking में किन-किन भारतीय खिलाड़ियों को मिला है फायदा

आपको बता दें, विराट कोहली क्रिकेट के अलावा भी अपने बिजनेस और ऐड से पैसे की कमाई करते हैं. वह ऐड से करोड़ों की कमाई करते हैं. इसके अलावा वह आईपीएल टूर्नामेंट से भी करोड़ो की कमाई करते हैं.

ग्रेड A और A+ का कॉन्ट्रैक्ट

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के ग्रेड A के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं. इससे इन्हें करोड़ों की कमाई होती है. BCCI के A+ कॉन्ट्रैक्ट के जरिए उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. हालांकि, मैच फीस की अगर बात करें तो गेम के फॉर्मेट के हिसाब से उन्हें मैच फीस दी जाती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी तस्वीरों और मशहूर कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर भी पूर्व भारीतय क्रिकेट कप्तान की अच्छी खासी कमाई हो जाती है.

यह भी पढ़ेंः Highest Individual Score in an IPL: कौन है IPL में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज, देखें लिस्ट

इंस्टा पर 240 मिलियन फोलॉअर्स

विराट एमपीएल, पेप्सी, फिलिप्स, फास्टट्रैक, बूस्ट, ऑडी, एमआरएफ, हीरो, वॉल्वोलिन, Puma जैसे ब्रांड के विज्ञापनों से मोटा पैसा कमाते हैं. विराट कोहली की सोशल मीडिया से होने वाली कमाई की बात करें तो 240 मिलियन फॉलोअर्स के साथ वे इंस्टाग्राम (Instagram) पर सबसे फेमस सेलेब्रिटी की लिस्ट में शामिल हैं.