IND vs AUS ODI Series: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए तैयार है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरेगी. रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. रोहित की गैरमौजूदगी में टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पहले मैच के लिए कप्तानी करेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे. इस दौरान इस सीरीज में कई रिकॉर्ड बनेंगे और कई रिकॉर्ड टूटेंगे. तो आइए जानते हैं इसके बारे में.

यह भी पढ़ें: Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने WTC फाइनल खेलने से किया इंकार, बताई ये बड़ी वजह

कोहली 13000 रन के करीब पहुंचे

भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है. सीरीज में 191 रन बनाने के बाद कोहली वनडे में 13 हजार रन पूरे कर लेंगे. कोहली के वर्तमान में 271 एकदिवसीय मैचों में 57.69 की औसत से 12,809 रन हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में 46 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: WPL 2023 Points Table Update: विमेंस प्रीमियर लीग में कौन टीम है सबसे आगे कौन पीछे, देखें पॉइंट्स टेबल

5000 रन पूरे करेंगे स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के पास भी एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है. उन्होंने वनडे में 4917 रन बनाए हैं, ऐसे में वह 5000 रन पूरे करने से मात्र  83 रन दूर हैं.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Net Worth: विराट कोहली की ताजा नेटवर्थ क्या है

राहुल, मार्श और हेड 2000 रन के करीब

केएल राहुल भी एक रिकॉर्ड के करीब हैं. राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने 2000 रन के करीब पहुंच गए हैं. वे इस वक्त 130 रन पीछे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज भी दो हजार रन के करीब हैं. अपने वनडे करियर में दो हजार रन पूरे करने के लिए ट्रेविस हेड को 177 रन और मिचेल मार्श से 186 रन चाहिए.

यह भी पढ़ें: ODI Records: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, तीसरा तो तोड़ने वाला है रिकॉर्ड

रोहित के पास 10 हजार रन पूरा करने का मौका

सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. हालांकि, उनके पास बाकी बचे दो मैचों में वनडे में 10 हजार रन पुरे करने का मौका होगा. रोहित ने अब तक वनडे मैचों में 241 मैचों में 9782 रन बनाए हैं और इस ऐतिहासिक स्कोर तक पहुंचने के लिए अभी भी 218 रन और बनाने हैं.