Hardik Pandya: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए तैयार है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरेगी. रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. रोहित की गैरमौजूदगी में टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहले मैच के लिए कप्तानी करेंगे. सीरीज का पहला मैच आज 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इन सब के बिच हार्दिक पांड्या ने WTC का फाइनल मैच खेलने से इंकार कर दिया है. आपको हम बता दे की WTC का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 18 जून से ओवल, लंदन में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS Pitch Report: कैसी रहने वाली है वानखेड़े की पिच, जानें पिच रिपोर्ट

WTC फाइनल में खेलने से किया इंकार

कई लोग हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में शामिल करने की सलाह दे रहे थे, लेकिन खुद हार्दिक पांड्या ने टीम में शामिल होने से इनकार कर दिया. हार्दिक पांड्या का कहना है कि उन्होंने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में टीम में बने रहने के लिए कुछ खास नहीं किया है. हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘मैं नैतिकता में विश्वास रखने वाला व्यक्ति हूं. मैंने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में खेलने के लिए 10 प्रतिशत भी योगदान नहीं दिया है. इसलिए मैं वहां खेलने के लिए एक पैसे का भी हकदार नहीं हूं. मेरे लिए वहां जाकर किसी और के लिए खेलना नैतिक रूप से सही नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st ODI: कब, कहां और कैसे देखें IND vs AUS का पहला वनडे मैच, जानें डिटेल्स

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मुझे टेस्ट मैच खेलना है तो मैं उसके लिए कड़ी मेहनत करूंगा और फिर जाकर टीम में अपनी जगह बनाऊंगा. इसलिए मैं डब्ल्यूटीसी फाइनल या भविष्य की किसी टेस्ट श्रृंखला में तब तक हिस्सा नहीं लूंगा जब तक मुझे नहीं लगता कि मैंने टेस्ट टीम में अपनी जगह बना ली है.

यह भी पढ़ें: WPL 2023 Points Table Update: विमेंस प्रीमियर लीग में कौन टीम है सबसे आगे कौन पीछे, देखें पॉइंट्स टेबल

साल 2017 में किया था डेब्यू

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 532 रन बनाए हैं और कुल 17 विकेट लिए हैं.