टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने (Ravindra Jadeja) मोहाली में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 175 रन की पारी खेल कर गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया है. बता दें कि श्रीलंका की पहली पारी में रवींद्र जडेजा के नाम पांच विकेट रहे. उन्होंने एक ही मैच में 175 रन बनाए और एक पारी में पांच विकेट लेने के बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.

मैच में 150 से अधिक रन और पांच विकेट

श्रीलंका के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए और फिर गेंदबाजी के दौरान पांच विकेट चटकाए. मोहाली टेस्ट मैच में जडेजा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारत के लिए ऐसा शानदार प्रदर्शन करने वाले जडेजा तीसरे खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: 15वें सीजन का शेड्यूल जारी, सबसे पहले भिड़ेंगी ये 2 धाकड़ टीमें

उनसे पहले वीनू मांकड वर्ष 1952 में ऐसा कमाल का प्रदर्शन कर चुके है. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में उन्होंने इंग्लैंड की पहली इनिंग्स में 5 विकेट लिए.उसके बाद भारत की दूसरी इनिंग्स में 184 रन की पारी खेली. दूसरे नंबर पर वीनू मांकड के बाद पॉली उमरीगर भी ऐसा शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वर्ष 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पॉली उमरीगर पहले पांच विकेट लिए. फिर भारत की दूसरी इनिंग्स में 172 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा दोहरे शतक से चूके, फैंस ने रोहित-द्रविड़ को सुनाई खरी-खरी

घर पर सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल

आपको जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टेस्ट में घर पर भारत के लिए सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. जडेजा ने महान पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बिशन सिंह बेदी के नाम घर पर सबसे अधिक आठ फाइव विकेट हॉल है. वहीं, प्रज्ञान ओझा ने घर पर सात फाइव विकेट हॉल लिए हैं.

यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को 222 रनों से हराया, जडेजा ने झटके 9 विकेट

रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर सात या उससे नीचे आकर 150 से अधिक और एक पारी दौरान में पांच विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है. इससे पहले डेनिस एटकिन्सन ने वर्ष 1955 में ये कमाल किया था. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 219 रन की पारी खेली थी और फिर पांच विकेट अपने नाम किए थे. अंत में बता दें कि रवींद्र जडेजा यह प्रदर्शन इस वजह से भी खास है क्योंकि वह काफी समय बाद मैदान पर उतरे है. फिट ना होने की वजह से वो बीती कुछ सीरीज में टीम से बाहर थे.

यह भी पढ़ें: टीम ने 100वें टेस्ट में Virat Kohli को दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, देखें वीडियो