भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए मोहाली में खेला जा रहा टेस्ट मुकाबला काफी खास है. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह मैच विराट का 100वां टेस्ट मैच है. इसे खास बनाने के लिए टीम इंडिया (Team India) ने स्पेशल तरीका अपनाया. टीम इंडिया जब अपनी बल्लेबाजी खत्म करके फील्डिंग के लिए मैदान में उतरी तब विराट कोहली को टीम के खिलाड़ियों की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया गया.

यह भी पढ़ें: IND vs SL Test: दूसरे दिन का खेल समाप्त, श्रीलंका अभी भी 466 रनों से पीछे

टीम इंडिया ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में 574 रनों पर पारी घोषित की. इसके बाद जब टीम इंडिया फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरी तो खिलाड़ी आमने-सामने खड़े हो गए और विराट कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी मस्ती से इसमें एंट्री ली और सभी को शुक्रिया अदा किया. कोहली ने इसके बाद कप्तान रोहित को गले लगाया और थैंक्यू कहा. विराट कोहली को जब गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, उस समय मैदान का माहौल पूरा जोशीला हो गया था.

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा दोहरे शतक से चूके, फैंस ने रोहित-द्रविड़ को सुनाई खरी-खरी

मैच से पहले भी किया गया था सम्मानित

आपकी जानकारी के लिए बता दें टीम इंडिया (Team India) ने मोहाली टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले भी विराट कोहली को सम्मानित किया था. कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने विराट को एक स्पेशल कैप सौंपी थी, जिसमें उनका नाम और टेस्ट नंबर जड़ा हुआ था. इस दौरान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी उनके साथ ग्राउंड पर मौजूद थी.

बता दें कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर बने, जबकि वर्ल्ड क्रिकेट में 71वें क्रिकेटर बने. कोहली ने शुक्रिया अदा करते हुए कहा था कि ‘शुक्रिया राहुल भाई. यह मेरे लिए बहुत खास लम्हा है. मेरी पत्नी यहां मेरे साथ हैं. मेरा भाई, मेरे बचपन के कोच स्टैंड्स में हैं.’ विराट ने टीम के साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘क्रिकेट एक टीम गेम है और आप सब लोगों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो पाता. मैं बीसीसीआई का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.’

विराट कोहली ने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में 45 रन बनाए थे. साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 8000 रन भी पूरे किए थे. कोहली के बल्ले से पिछले करीब ढाई साल से शतक नहीं निकला है. हर किसी को उम्मीद थी कि विराट कोहली इस खास मौके पर जरूर अपना शतक का सूखा पूरा कर पाएंगे, लेकिन वह पहली पारी में सिर्फ 45 रन ही बना सके और क्लीन बोल्ड हो गए.

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न की मौत पर थाईलैंड पुलिस ने किया बड़ा खुलासा