मोहाली में खेले गए भारत और श्रीलंका के मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी 222 रन से हरा दिया है. इसी के साथ भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के सबसे बड़े स्टार साबित हुए. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की. इस दौरान टीम इंडिया ने पहली पारी में 8 विकेट पर 574 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम अपनी पारी में सिर्फ 174 रन पर ही सिमट गई.

श्रीलंका ने 60 ओवर में सिर्फ 178 रन बना सकी. टीम इंडिया की तरफ से जडेजा ने 4 और अश्विन ने 4 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के कारण भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK WC: मिताली राज ने रचा इतिहास, बनीं 6 वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 574 रन बनाए थे. रवींद्र जडेजा ने मैच के दूसरे दिन 175 रन की पारी खेलने वाले जडेजा ने तीसरे दिन श्रीलंका के 4 विकेट झटके. जडेजा ने भारत की पहली पारी में नाबाद 175 रन बनाये थे. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.जडेजा के अलावा अश्विन और बुमराह को भी 2-2 विकेट हासिल हुए. मोहम्मद शमी ने भी एक विकेट चटकाया.

यह भी पढ़ें: टीम ने 100वें टेस्ट में Virat Kohli को दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, देखें वीडियो

जडेजा के अलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 47 रन पर चार विकेट लिए और कपिल देव (434) को पीछे छोड़कर भारत के दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 48 रन पर दो विकेट झटके. श्रीलंका की ओर से केवल पाथुम निसंका ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को चुनौती दी. उन्होंने 61 रन की नाबाद पारी खेली. निसंका के अलावा चरिथ असलंका (29), एंजलो मैथ्यूज (22) और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (28) ने भी छोटी-छोटी पारियां खेलीं. लेकिन ये अपनी पारियों को लंबी नहीं खींच सके.

रवींद्र जडेजा ने 13 ओवर में 41 रन पर पांच विकेट झटके जबकि बुमराह और अश्विन को दो-दो विकेट और शमी को एक विकेट मिला.

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा दोहरे शतक से चूके, फैंस ने रोहित-द्रविड़ को सुनाई खरी-खरी

भारत और श्रीलंका के बीच मे खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले का दूसरे दिन टीम इंडिया ने 129.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 574 रन बनाए थे. हनुमा विहारी ने 128 बॉल खेलकर 58 रन की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके जड़े थे. वहीं, अपना 100वां टेस्ट क्रिकेट मैच खेल रहे विराट कोहली 76 बॉल में सिर्फ 45 रन ही बना पाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके लगाए. धांसू विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 97 बॉल खेलकर 96 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 4 छक्के जड़े.

यह भी पढ़ें: जडेजा के नाबाद 175, भारत ने खड़ा किया 574 रन का पहाड़, लगी Records की झड़ी

दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबको हैरान करते हुए 228 बॉल खेलकर 175 रनों की लाजवाब पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 17 चौके और 3 छक्के जड़े और आखिरी तक नाबाद रहे. रविचंद्रन अश्विन ने 82 बॉल खेलकर 61 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके लगाए. मोहम्मद शमी आखिरी तक नाबाद रहे. उन्होंने 34 बॉल खेलकर 20 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके जड़े.

यह भी पढ़ें: मोहाली में चली रवींद्र जडेजा की ‘तलवार’, जड़ा करियर का दूसरा टेस्ट शतक