टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मोहाली (Mohali) में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन 8 विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाकर पारी घोषित की. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175 रन की पारी खेली. उन्होंने ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी के साथ शतकीय साझेदारियां निभाईं.

दो मैच की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. भारतीय बल्लेबाजों ने शुरू से ही पॉजिटिव माइंडसेट के साथ रन बनाए. सभी भारतीय बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली. हालांकि, टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अपनी पारी को बड़ा बनाने में नाकाम रहे. रोहित शर्मा 29, मयंक अग्रवाल 33 और विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हनुमा विहारी 58 और श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत और जडेजा ने शतकीय साझेदारी की. पंत 96 रन पर आउट होकर शतक से चूक गए. 

इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और जडेजा के बीच शतकीय साझेदारी हुई. अश्विन ने 61 रन बनाए. जयंत यादव 2 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद शमी 20 रन बनाकर नाबाद रहे. जडेजा ने 228 गेंद में 17 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 175 रन बनाए और 8 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 574 रन पर पहुंचाया. 

श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो और लसिथ एम्बुलडेनिया ने दो-दो विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: शेन वॉर्न के ‘रॉकस्टार’ जडेजा ने जड़ा शतक, किया स्वॉर्ड सेलिब्रेशन

बने ये रिकॉर्ड 

किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक पारी में तीन शतकीय साझेदारी 

विनोद कांबली बनाम जिंबाब्वे, दिल्ली 1993

राहुल द्रविड़ बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी 2004

वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान,  मोहाली 2005

करुण नायर बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2016

रवींद्र जडेजा बनाम श्रीलंका, मोहाली 2022

एक पारी में 5 विकेट गिर जाने के बाद तीन शतकीय साझेदारी 

वेस्टइंडीज बनाम भारत, दिल्ली, 1948 

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2011

भारत बनाम श्रीलंका, मोहाली 2022

इससे पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीन मैच की टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था.  

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा का 4 मंजिला बंगला किसी शाही महल से कम नहीं, जानें खासियत