टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया. ये जडेजा के करियर का दूसरा टेस्ट शतक है. भारत ने मोहाली में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 357 रन बनाए लिए थे. जडेजा 228 गेंद में 17 चौके और 3 छक्के की मदद से 175 रन बनाकर नाबाद रहे.

मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर रवींद्र जडेजा नाबाद 45 रन बनाकर खेल रहे थे. दूसरे दिन के दूसरे ही ओवर में सुरंगा लकमल की गेंद पर चौके के साथ उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. जडेजा ने अपने अर्धशतक के लिए 87 गेंद लीं और छह गेंदों को सीमा रेखा का रास्ता दिखाया. जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा कर स्वॉर्ड सेलिब्रेशन किया. 

जडेजा ने इस शतक के साथ दिवंगत क्रिकेटर शेन वॉर्न (Shane Warne) को श्रद्धांजलि अर्पित की. शेन वॉर्न का शुक्रवार को थाईलैंड में हार्ट अटैक से निधन हो गया. जडेजा आईपीएल के पहले सीजन में शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. राजस्थान पहला आईपीएल सीजन जीतने में कामयाब भी रहा था. शेन वॉर्न भारतीय ऑलराउंडर जडेजा को रॉकस्टार कहकर बुलाते थे. 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के बवंडर में उड़े श्रीलंकाई गेंदबाज, एक ही ओवर में ठोके 22 रन

मैच के पहले दिन का खेल 

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन 6 विकेट खोकर 357 रन बनाए थे. हनुमा विहारी ने 58 और ऋषभ पंत ने 96 रन की शानदार पारियां खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली ने 45 रन की पारी खेली.  श्रीलंका के लिए स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया को दो सफलताएं मिलीं, जबकि सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और धनंजय डी सिल्वा ने एक-एक विकेट चटकाया. 

ये 14वीं बार है जब भारतीय टीम ने टेस्ट मैच के पहले दिन 350 से अधिक रन बनाए हों. इसमें से भारत ने छह बार ये कारनामा श्रीलंका के खिलाफ किया है. 

यह भी पढ़ें: पेशावर ब्लास्ट: क्या पाकिस्तान दौरा रद्द कर घर वापसी करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम?