भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पिछले कुछ वर्षों में टीम इंडिया के मैच के विजेता खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. जडेजा उन खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं जो आखिरी वक्त पर भी बाजी पलटने की हिम्मत रखते हैं. जडेजा के फैंस उन्हें मैदान पर देखने के लिए बेताब नजर आते हैं. रवींद्र जडेजा गुजरात (Gujarat) के जामनगर से हैं और काफी प्रसिद्ध व्यक्ति हैं. जामनगर में जडेजा का बंगला किसी शाही महल से कम नहीं है. घर में रखी एक-एक चीज शाही लुक देती है. इस खबर में में आपको बताएंगे कि जडेजा आखिर किस तरह बंगले में रहते हैं और उसमें क्या-क्या सुविधाएं हैं. आइए जानते है.

यह भी पढ़ें: मोहाली में चली रवींद्र जडेजा की ‘तलवार’, जड़ा करियर का दूसरा टेस्ट शतक

बंगला में किसी शाही महल से कम नहीं

जिस तरह से रवींद्र जडेजा मैच के दौरान शानदार पारी खेलते हैं वो हर किसी को पसंद आता है. मगर जिस चार मंजिला बंगले में वह रहते हैं उस कारण भी उनकी अधिक चर्चा रहती है. रवींद्र जडेजा का बंगला लुक्स में किसी शाही महल से कम नहीं है. बंगले में बड़े-बड़े दरवाजे और पुराने कीमती फर्नीचर और झूमर हैं. जिससे बहुत शाही लुक देता है. वह अपनी पत्नी के साथ जामनगर के इस बंगले में रहते है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: शेन वॉर्न के ‘रॉकस्टार’ जडेजा ने जड़ा शतक, किया स्वॉर्ड सेलिब्रेशन

घर के अंदर के हिस्से की सजावट बहुत शानदार है

आपको जानकारी के लिए बता दें कि घर को बहुत ही सिंपल तरीके से रॉयल लुक दिया गया है. उनके घर में अधिकतर वुडन का प्रयोग किया गया है. घर के अंदर के हिस्से की सजावट बहुत शानदार है. जडेजा के घर में एक से बढ़कर एक महंगे शोपीस की सजावट हैं. जडेजा ने घर को खूबसूरत बनाने के लिए एक से बढ़कर एक महंगे शोपीस लगाए हैं. जिससे घर की सजावट में चार चांद लग जाते हैं.

यह भी पढ़ें:  Shane Warne net worth: पैसों के अंबार पर बैठे थे शेन वॉर्न, चाहते तो IPL टीम भी खरीद लेते

बंगले में है एक बहुत बड़ा डाइनिंग एरिया

सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा अक्सर अपने घर की तस्वीरें शेयर करते हैं. तस्वीर में उनका घर का एक-एक कोना बहुत ही खूबसूरत नजर आता है. उनके लिविंग रूम में एक आलिशान सोफा है.रवींद्र जडेजा के बंगले में एक बहुत बड़ा डाइनिंग एरिया है, जो शाही एहसास देता है.

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जडेजा के पास चार मंजिला बंगले के अलावा एक फार्म हाउस है जिसे ‘मि. जड्डू फार्म हाउस’ के नाम से जाना जाता है. वह अपने फार्म हाउस में अधिकतर अपने घोड़ों के साथ बिताते नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में वापसी के लिए तरसा धोनी का चहेता, संन्यास लेने की आई नौबत