भारतीय क्रिकेट टीम में खेलना प्रत्येक खिलाड़ी का सपना होता है. कुछ खिलाड़ियों के ये सपने साकार हो जाते हैं और वे एक दिन टीम इंडिया के लिए खेलने लगते हैं. कई ऐसे भी खिलाड़ी होते है. जो टीम के बाहर अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर तगड़ा कॉम्पिटिशन देते हैं. खिलाड़ियों को टीम इंडिया में आने के बाद अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखना सबसे बड़ी चुनौती होती है. लेकिन कई ऐसे भी खिलाड़ी भी है. जो असफल रह जाते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इंडिया टीम का ऐसा खिलाड़ी है. जिसका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो गया है.

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न के निधन पर Bollywood भी हुआ दुखी, जानें किसने क्या कहा

टीम इंडिया के ऑलराउंडर केदार जाधव (Kedar Jadhav) का क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो चुका है. उन्होंने पहला डेब्यू मैच श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर 2014 को खेला था. वहीं, केदार जाधव ने अंतिम वनडे मैच 8 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस खिलाड़ी के पास अब सिर्फ संन्यास लेने का विकल्प ही बचा है. उन्होंने पिछले साल 4 से 6 साल के करियर में अपने बल्ले से कमाल किया तो कभी निराश किया. साल 2020 के बाद से जाधव टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे हैं. अब वह टीम इंडिया में वापसी के लिए तरस गए है.

यह भी पढ़ें: Shane Warne के निधन पर सचिन तेंदुलकर समेत इन क्रिकेटर्स ने दी श्रद्धांजलि

15 जनवरी को 2017 को इंग्लैंड टीम ने एक मैच में टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबजों की कमर तोड़ दी थी. तब जाधव ने विराट के साथ क्रीज पर रहकर पारी को संभाला. इस मैच में केदार जाधव ने बेहतरीन बैटिंग की थी. जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 350 रन बना लिए थे. इस मुकाबले में भारतीय टीम 63 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. केदार जाधव और विराट कोहली (Virat Kohli) ने बढ़िया पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई.

केदार जाधव को टीम इंडिया ने कई मौके दिए है लेकिन उन्होंने वे सभी मौके बर्बाद कर दिए. उनका काम मिडिल ऑर्डर को मजबूती देना था. लेकिन ऐसा करने में वह लगातार नाकाम साबित हो रहे थे. अगर केदार जाधव के क्रिकेट करियर कि चर्चा कि जाए तो उन्होंने कुल 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच और 73 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं.जाधव ने दोनों फॉर्मेट में क्रमश: 20 की औसत से 122 रन और 73 वनडे में 42 की औसत से 1389 रन बनाए हैं. वहीं, टीम इंडिया ने उन्हें कभी टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया है. उनको खराब प्रदर्शन की वजह से साल 2020 में ही टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया. इसके बाद से ही वह टीम इंडिया में आने के लिए तरस गए है.अब उनके पास सिर्फ संन्यास लेने का ही विकल्प ही बचा है.

यह भी पढ़ें:  ऋषभ पंत के बवंडर में उड़े श्रीलंकाई गेंदबाज, एक ही ओवर में ठोके 22 रन