न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra New Record) ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के 35 वें मुकाबले में शतक जड़ इतिहास रच दिया है. इसी शतक के साथ वह वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं इसके अलावा एक वर्ल्ड कप में भी अब उनके नाम न्यूजीलैंड के लिए सबसेस ज्यादा 3 शतक हो गए हैं. रचिन रविंद्र ने 88 गेंदों पर 14 चौकों और 1 गगनचुंबी छक्के की मदद से यह सैकड़ा जमाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी. बता दें कि इससे पहले रचिन रविंद्र ऑस्ट्रेलिया और गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ इसी टूर्नामेंट में शतक जमा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः ICC ODI World Cup 2023 Point Table Update: वर्ल्ड कप 2023 का अपडेट प्वाइंट टेबल और शेड्यूल यहां देखें

रचिन रविंद्र वर्ल्ड कप के इतिहास में 3 शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि महज़ 23 साल की उम्र में हासिल कर ली है. ऐसा करते हुए उन्होंने इस मामले में भारतीय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया है, जिनके नाम इतनी उम्र में 2 वर्ल्ड कप शतक थे. इसके साथ ही डेब्यू वर्ल्ड कप में रचिन तीन शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इतनी कम उम्र में यह बहुत बड़ा कारनामा है.

रचिन रविंद्र इस वर्ल्ड कप में फुल फॉर्म में चल रहे हैं. वह वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में फिल्हाल दूसरे पायदान पर हैं. क्विंटन डी कॉक के बाद उन्होंने भी इस टूर्नामेंट में 500 रनों का आंकड़ा पार किया है.

यह भी पढ़ेंः Hardik Pandya ने बताया इमाम उल हक को आउट करने से पहले गेंद से उन्होंने क्या बात की!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर रवि कृष्णमूर्ति 90 के दशक में भारत से न्यूजीलैंड चले गए थे. लेकिन भारत और क्रिकेट उनका असीम प्रेम हमेशा बना रहा है. जिसके चलते जब 18 नवंबर 1999 को उनके घर में बेटे ने जन्म लिया, तो उन्होंने अपने बेटे का नाम सचिन और राहुल के नाम पर रचिन रख दिया. रचिन रविंद्र को क्रिकेट का बचपन से शौक था और उन्होंने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. यहां तक कि छुट्टियों में भारत आने पर वह बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर प्रैक्टिस के लिए जाया करते थे.