Pele Age, Family and Networth In Hindi: ब्राजील के महान फुटबॉलर और रिकॉर्ड तीन विश्वकप जीताने वाले पेले (Pele) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका 2021 से कोनल कैंसर का इलाज चल रहा था. वह कई बीमारियों की वजह से पिछले महीने से हॉस्पिटल में एडमिट थे. पेले के निधन की पुष्टि उनके एजेंट जोए फ्रैगा ने की है. लंबे समय तक बीमारी से जूझने के बाद उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह पेट के कैंसर से पीड़ित थे.

कौन थे पेले?

पेले का जन्म ब्राजील के छोटे शहर मिनास गेराइस में 23 अक्टूबर 1940 को हुआ था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेले एक फुटबॉलर के बेटे थे. उनके पिता डोंडिन्हो एक सेंटर फॉरवर्ड थे, जिन्होंने फ्लुमिनेंस एफसी और एटलेटिको माइनिरो समेत कई क्लबों के लिए घरेलू स्तर पर ब्राजील में खेला था.

पेले का जन्म ब्राजील में हुआ था.

  यह भी पढ़ें: कब, कहां और कैसे हुआ Rishabh Pant का एक्सीडेंट, जानें क्या है हेल्थ अपडेट

पहली बार वर्ष 1966 में पेले ने रोज़मेरी डॉस रीस चोल्बी से शादी की थी. उनसे उन्हें दो बच्चे हुए. इसके बाद साल 1982 रोज़मेरी और पेले का तलाक हो गया. फिर इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली थी. फर्टिलीटी उपचार के द्वारा वर्ष 1996 में जोशुआ और सेलेस्टे जुड़वां बच्चे हुए. पेले और उनकी दूसरी पत्नी का साल 2008 में तलाक हो गया.

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट, सिर और पैर में गंभीर चोट

फिर इसके बाद उन्होंने 2016 में जापानी-ब्राज़ीलियाई मेडिकल इक्विपमेंट इंपोर्टर मार्सिया आओकी से शादी की. यह दोनों पहली बार 1980 के दशक में मध्य में और दोबारा 2008 में मिले थे. ये दोनों 2010 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. निधन के वक्त आओकी ही पेले की पत्नी थीं. शादी के समय दिवंगत पेले का टीवी प्रीजेंटर Xuxa (1981 से 1986 तक) के साथ अफेयर था. वर्ष 1964 में हुई सैंड्रा मचाडो भी उनकी बच्ची थी जोकि उनकी हाउसमेड अनिज़िया मचाडो के साथ थी. कई सालों की लड़ाई के बाद पेले डीएनए टेस्ट के लिए तैयार हो गए, जिसने साबित कर दिया कि सैंड्रा पेले की बेटी थी. बता दें कि पेले की 1 बेटी, फ्लाविया क्रिस्टीना कर्टज़ नैसिमेंटो, पत्रकार लेनिता कुर्तज़ के साथ थी. पेले की एक और बेटी जेनिफर नैसिमेंटो थी, जिसका जन्म 1978 में हुआ था.

यह भी पढ़ें: ICC Test Ranking: टॉप ऑलराउंडर में दो भारतीय खिलाड़ी, अय्यर टॉप 20 में पहुंचे, विराट को नुकसान

100 मिलियन की संपत्ति छोड़ गए

the-sun.com पर सेलेब्रिटी नेटवर्थ के हवाले से शेयर की जानकारी के अनुसार, पेले अपने पीछे करीब 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति छोड़ गए हैं. उनको अभी तक का सबसे महान फुटबॉलर माना जाता है.