Rishabh Pant Accident: टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का एक्सीडेंट हो गया है. वे दिल्ली से रुड़की अपने आवास जा रहे थे. इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए हैं. उनकी मर्सिडीज कार रुड़की में नारसन के पास डिवाइडर से टकराई है. ऋषभ को एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद ऋषभ पंत वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनका एक्सीडेंट (Car Accident) हो गया.

 टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत 

हादसे में कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर जलकर राख हो गई. इस हादसे में ऋषभ के पैर और सिर में चोट लगी है. इस हादसे के बारे में एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे मैक्स अस्पताल देहरादून शिफ्ट कर दिया गया है. हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर हुआ है.

यह भी पढ़ें: महंगी कारें, स्टाइलिश लाइफ और आलीशान घर के मालिक हैं ऋषभ पंत

 ऋषभ पंत की कार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के बाद कार में आग लग गई. आग इतनी भयानक लगी कि वो जलकर खाक हो गई. आग के बुझने के बाद के केवल स्टील का ढांचा ही देखने को मिला. कार हादसे में क्रिकेटर गंभीर गंभीर रूप से घायल हैं और उनके सिर और पैर में आई है. उनकी पीठ और कंधे में भी चोट लगी है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं ऋषभ पंत? उनकी उम्र, बर्थ प्लेस, IPL और इंटरनेशनल आंकड़े जानें

ऋषभ पंत की कार हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, क्रिकेटर ऋषभ पंत का आज रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया. उन्हे आगे के इलाज के लिए देहरादून ले जाया जा रहा है. सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’