Newlands Cape Town Pitch Report and T20 Records in Hindi; साउथ अफ्रीका के केप टाउन शहर में स्थित न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड को सिक्स गन ग्रिल न्यूलैंड्स के रूप में भी जाना जाता है. ये स्टेडियम वेस्टर्न प्रोविंस और एमआई केप टाउन का होम ग्राउंड है. यह टेस्ट, ODI और टी20 इंटरेनशनल मैचों की मेजबानी करता है. न्यूलैंड्स को दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में से एक माना जाता है, जहां से टेबल माउंटेन और डेविल्स पीक को देखा जा सकता है. न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड 1888 में बनकर तैयार हुआ था. इसके बाद इसको कई बार रिनोवेट किया गया. न्यूलैंड्स स्टेडियम में 25,000 दर्शक (Newlands Cape Town Capacity) एक साथ मैच देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ICC Ranking: भारत से पहले किस टीम ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हासिल की थी बादशाहत

न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के मैचों का आयोजन कर चुका है. यहां 2003 पुरुष ODI वर्ल्ड कप के 5 मुकाबले खेले गए थे. इस मैदान ने अब तक 60 टेस्ट, 47 ODI और 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की है. आइए इस मैदान की पिच रिपोर्ट के साथ यहां के टेस्ट, ODI और टी20 आंकड़े देख लेते हैं.

न्यूलैंड्स की पिच रिपोर्ट (Newlands Pitch Report)

साउथ अफ्रीका के केप टाउन शहर में स्थित न्यूलैंड्स स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए फायदेमंद रहती है. इस पिच से गेंदबाजों को मदद मिलती है, खासकर तेज गेंदबाजों को. यहां तेज गेंदबाजों को कुछ अतिरिक्त उछाल मिलता है. स्पिनर्स बीच के ओवरों में अच्छा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Chetan Sharma Sting Video: विराट-गांगुली के बीच मनमुटाव का चेतन शर्मा ने किया खुलासा, देखें वीडियो

ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में पिच का बर्ताव

यहां न्यूलैंड्स स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच 6 फरवरी को वॉर्म-अप मैच खेला गया था. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए थे. पेसर शिखा पांडे और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो विकेट चटकाए थे. वहीं, स्पिनर राधा यादव ने दो और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक सफलता हासिल की थी. इसके जवाब में भारतीय टीम 85 रन पर ऑल-आउट हो गई थी.  ऑस्ट्रेलिया की पेसर डार्सी ब्राउन ने 4 विकेट चटकाए थे. तेज गेंदबाज एलिस पैरी और किम गार्थ को भी एक-एक सफलता मिली थी. स्पिनर ऐश्ले गार्डनर ने दो विकेट चटकाए थे.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 129 रन बनाए थे. एक खिलाड़ी रन आउट हुई थी. वहीं, बाकी तीन विकेट पेसर्स के ही खाते में आए थे. श्रीलंका ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 126 रन के स्कोर पर रोककर मैच 3 रन से जीता था. बाएं हाथ की स्पिनर इनोका राणावीरा ने तीन विकेट चटकाए थे. इसके अलावा पेसर ओशाडी राणासिंघे ने दो और बाएं हाथ की स्पिनर सुगंदिका कुमारी को दो सफलताएं मिली थीं.

यह भी पढ़ेंः ICC Test Players Rankings: रवींद्र जडेजा नंबर 1 तो रविचंद्रन अश्विन नंबर 2 रैंकिंग पर, रोहित शर्मा भी ऊपर चढ़े

वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान महिला टीम का मैच भी यहीं खेला गया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में 151 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया था. मैच में गिरे 6 विकेट स्पिनर्स ने और एक विकेट पेसर ने लिया था.  इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका महिला का मैच भी इसी मैदान पर हुआ. श्रीलंका ने सफलतापूर्वक 127 रन के टारगेट का पीछा किया. 6 विकेट तेज गेंदबाजों ने और तीन विकेट स्पिनर ने लिए.

इसके बाद टूर्नामेंट में यहां 6 और मैच खेले गए हैं. अभी तक टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को असहजता हुई है. तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों ने अच्छी गेंदबाजी की है.

न्यूलैंड्स केप टाउन T20 रिकॉर्ड (Newlands Cape Town T20 Records)

कुल मैच- 35
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच- 12
दूसरी बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच – 21
पहली पारी का औसत स्कोर- 150
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 137
हाईएस्ट टोटल- 213/5 (20 ओवर) इंग्लैंड महिला बनाम पाकिस्तान महिला
लोवेस्ट टोटल- 95/10 (16.3 ओवर) आयरलैंड महिला बनाम पाकिस्तान महिला

यह भी पढ़ें: ICC Latest Team Ranking: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार बनी तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम

न्यूलैंड्स केप टाउन टेस्ट रिकॉर्ड (Newlands Cape Town Test Records)

कुल मैच- 60
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते- 23
दूसरी बल्लेबाजी करते हुए जीते- 25
पहली पारी का औसत स्कोर- 325
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 292
तीसरी पारी का औसत स्कोर- 234
चौथी पारी का औसत स्कोर- 163
हाईएस्ट टोटल- 651/10 (154.3 ओवर) साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया
सबसे छोटा स्कोर- 35/10 (22.4 ओवर) साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड

न्यूलैंड्स केप टाउन ODI रिकॉर्ड (Newlands Cape Town ODI Records)

कुल मैच- 47
पहले बल्लेबाजी करते- 30
दूसरी बल्लेबाजी करते हुए जीते- 16
पहली पारी का औसत स्कोर- 233
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 188
हाईएस्ट टोटल- 367/5 (50 ओवर) साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका
लोवेस्ट टोटल- 43/10 (19.5 ओवर) पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज