ICC Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने नई रैकिंग (ICC Ranking) जारी की है. ये रैकिंग टेस्ट को लेकर जारी की गई है जिसमें भारत को नंबर 1 टेस्ट टीम बताया गया है. आपको बता दें, भारत पहले से ही टी20 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 1 टीम है. यानी अब टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 टीम बन गई है. भारतीय टीम के लिए ये एक नया कीर्तिमान है. भारत पहली बार तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 टीम बनी है. हालांकि, साउथ अफ्रीका टीम ये कारनामा कर चुकी है. साउथ अफ्रीका साल 2014 में तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बनी थी.

आपको बता दें, अब तक केवल साउथ अफ्रीका ही ऐसी टीम थी जिसने वनडे, टी20 और टेस्ट क्रिकेट तीनों फॉर्मेट में बदशाहत कायम की थी. लेकिन अब भारत ने भी ये कारनामा कर दिखाया है.

यह भी पढ़ेंः Chetan Sharma Sting Video: विराट-गांगुली के बीच मनमुटाव का चेतन शर्मा ने किया खुलासा, देखें वीडियो

ICC Ranking में भारत की तीनों फॉर्मेंट में रेटिंग

टी-20 में भारत 267 रेटिंग्स के साथ नंबर वन टीम है
वनडे में 114 रेटिंग्स के साथ भारत नंबर वन टीम है
टेस्ट में 115 रेटिंग्स के साथ अब भारत नंबर वनट टीम बन गई है

टी20, वनडे और टेस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन सी टीम

आपको बता दें, टी20 में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है. वनडे में दूसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड टीम है. जबकि टेस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है.

यह भी पढ़ेंः ICC Test Players Rankings: रवींद्र जडेजा नंबर 1 तो रविचंद्रन अश्विन नंबर 2 रैंकिंग पर, रोहित शर्मा भी ऊपर चढ़े

रोहित और अश्विन को मिला फायदा

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को भी ज़बरदस्त फायदा हुआ है. नागपुर टेस्ट में शतक जड़ने वाले कप्तान रोहित शर्मा अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 8 पर आ गए हैं. वहीं गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन नंबर 2 पर आ गए हैं. जबकि ऑलराउंडर में रवीद्र जडेजा नंबर वन पर पहले से ही काबिज हैं.