ICC Test Players Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बीच टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आपकी जानकरी के लिए बता दें कि ICC द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा रैंकिंग के अनुसार टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट (ICC Test Players Rankings) में नंबर-1 बन गई है. ये खास इसीलिए है क्योंकि टीम इंडिया इस समय टी-20, वनडे और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर है. ये पल सभी भारतीयों के लिए गर्व का पल है. आईसीसी ने टेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिंग भी जारी की. रविचंद्रन अश्विन को बॉलर्स की लिस्ट में फायदा हुआ है. इनके अलावा अन्य खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. चलिए विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Chetan Sharma Sting Video: विराट-गांगुली के बीच मनमुटाव का चेतन शर्मा ने किया खुलासा, देखें वीडियो

बॉलर्स की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन नंबर-2 पर आएं (ICC Test Players Rankings)

आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को ज़बरदस्त फायदा पहुंचा है. नागपुर टेस्ट में शतक जड़ने वाले कप्तान रोहित शर्मा अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-8 पर आ गए हैं. रोहित के अलावा ऋषभ पंत सातवें नंबर पर हैं. बॉलर्स की बात करें तो इस लिस्ट में में रविचंद्रन अश्विन नंबर-2 पर आ गए हैं, पहले वो चौथे स्थान पर थे. नागपुर टेस्ट में उन्होंने 8 विकेट झटके थे. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह नंबर-5 पर मौजूद हैं. वहीं, ऑलराउंडर्स की लिस्ट की बात करें तो रवींद्र जडेजा पहले नंबर और रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर पहले से ही काबिज हैं.

यह भी पढ़ें: Chetan Sharma Sting: चेतन शर्मा का खुलासा- फिट रहने के लिए भारतीय क्रिकेटर लेते हैं इंजेक्शन

आपको मालूम हो कि आईसीसी द्वारा हर बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की जाती है. नागपुर टेस्ट खत्म होने के बाद ये रैंकिंग अपडेट हुई और भारत को काफी फायदा मिला. अब टेस्ट में टीम इंडिया के 115 रेटिंग्स प्वाइंट हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 पर पहुंच गया है और उसके 111 रेटिंग्स प्वाइंट है.