ICC Latest Team Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक नई उपलब्धि हासिल की है. आईसीसी की ओर से 15 फरवरी बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग (ICC Latest Team Ranking) में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 बन गई है. यह ऐतिहासिक है क्योंकि टीम इंडिया फिलहाल टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में रैंकिंग में नंबर-1 की पोजिशन पर है. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में एक साथ नंबर वन टीम बन गई है.

यह भी पढ़ें: Chetan Sharma Sting Video: विराट-गांगुली के बीच मनमुटाव का चेतन शर्मा ने किया खुलासा, देखें वीडियो

टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी (ICC Latest Team Ranking)

आईसीसी हर बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी करती है. नागपुर टेस्ट खत्म होने के बाद यह पहला मौका था जब रैंकिंग को अपडेट की गई है और यही वजह है कि टीम इंडिया को यहां फायदा मिला है. अब टेस्ट में भारत के 115 रेटिंग अंक हो गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 पर पहुंच गया है और उसके 111 रेटिंग अंक हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: Chetan Sharma Sting: चेतन शर्मा का खुलासा- फिट रहने के लिए भारतीय क्रिकेटर लेते हैं इंजेक्शन

  • टी-20 में भारत 267 रेटिंग्स के साथ नंबर वन टीम है
  • वनडे में 114 रेटिंग्स के साथ भारत नंबर वन टीम है
  • टेस्ट में 115 रेटिंग्स के साथ अब भारत नंबर वनट टीम बन गई है

भारतीय टीम टी20 और वनडे फॉर्मेट में पहले से ही नंबर-1 थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-2 थी लेकिन नागपुर में एक पारी और 132 रन की जीत के बाद भारत नंबर-1 पर पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: Chetan Sharma Statement in Sting Operation: चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान असल में क्या कहा?

दूसरे टेस्ट मैच के लिए तेयार है टीम इंडिया

अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 पर रोकने के बाद, भारत ने रोहित शर्मा के शानदार शतक और अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के बड़े अर्धशतकों की अगुवाई में 400 रन बनाकर जवाब दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में भी यही खेल दिखाते हुए 91 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया पहले से ही तैयार नजर आ रही है.