Chetan Sharma Statement: भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने एक मीडिया स्टिंग ऑपरेशन के दौरान अहम खुलासा (Chetan Sharma Statement) किया है. इसके बाद से चेतन शर्मा चर्चाओं में आ गए हैं.चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में कथित रूप से कई बातों का खुलासा किया है. जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों के डोपिंग टेस्ट और विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने तक कई खुलासे किये हैं.

Chetan Sharma ने स्टिंग ऑपरेशन में क्या किया है खुलासा

चेतन शर्मा ने कथित रूप से खुलासा किया है कि, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 80 प्रतिशत फिट होने के बाद भी वह 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं. इसके लिए वह इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने बताया कि, ये इंजेक्शन पेन किलर नहीं होती है बल्कि ऐसी दवा होती है जिसे डोप टेस्ट में पकड़ा नहीं जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि, खिलाड़ियों के पास क्रिकेट के बाहर के डॉक्टर होते हैं जो उन्हें ये इंजेक्शन उपलब्ध कराते हैं.

बुमराह को लेकर किया खुलासा

चेतन शर्मा ने ये भी बताया है कि, कुछ स्टार खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट नहीं होने पर भी NCA यानी नेशनल क्रिकेट अकादमी से हरी झंडी दे दी जाती है और फिर चयनकर्ताओं को सिलेक्शन पर फाइनल कॉल लेने के लिए कहा जाता है. उन्होंने खुलासा किया कि, बुमराह को 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्ती टीम में शामिल गया था. उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि अगर वो ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप का एक भी मैच खेलते, तो वह कम से कम एक साल के लिए बाहर हो जाते.’

चेतन शर्मा ने कथित रूप से एक और खुलासा किया है जिसमें उन्होंने बताया कि, ब्रेक के नाम पर बड़े खिलाड़ियों को आराम दे रहे हैं बड़े खिलाड़ियों को ब्रेक के नाम पर बाहर बैठाया जा रहा है. जैसे ही किसी बड़े खिलाड़ी की जगह नए को मौका देना होता है, बड़े खिलाड़ी को आराम दे देते हैं.

यह भी पढ़ेंः चेतन शर्मा कौन हैं?

विराट कोहली को लेकर खुलासा

चेतन ने कोहली के कैप्टेंसी विवाद पर खुलासा करते हुए कहा- ‘कोहली को लगा कि BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की वजह से उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी, लेकिन ऐसा नहीं है सिलेक्शन कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंस में 9 लोग थे, गांगुली ने कोहली से कहा था कि कप्तानी छोड़ने के बारे में एक बार सोच लो. मुझे लगता है कि कोहली ने इसे नहीं सुना.’

उसके बाद कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेवजह यह मुद्दा उठा दिया. कोहली ने कहा था- मुझे डेढ़ घंटे पहले बताया गया कि मुझे कप्तानी छोड़नी होगी.

यह भी पढ़ेंः Babar Azam PSL Salary: बाबर आजम को पाकिस्तान सुपर लीग में कितनी सैलरी मिलती है?

आपको बता दें, चेतन शर्मा मीडियम पेसर गेंदबाज रह चुके हैं. चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट और एक दिवसीय इंटरनेशनल खेली है. चेतन शर्मा ने 23 टेस्ट और 65 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.चेतन शर्मा के नाम जबरदस्त रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 1984 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करते हुए, एक टेस्ट मैच के दौरान अपनी पांचवीं डिलीवरी के साथ मोहसिन खान का विकेट चटका दिया था. ऐसा करने वाले वो तीसरे खिलाड़ी बने थे.चेतन शर्मा ने अपने जोरदार प्रदर्शन के दम पर खिलाड़ियों के बीच अपना लोहा मनवा दिया था. उन्होंने लगातार अपनी परफॉर्मेंस को सुधारा और बेहतर से बेहतर करने की हर मुमकिन कोशिश की.