बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने टी20 इंटरनेशनल (T20I) क्रिकेट से 4 सितंबर 2022 को संन्यास का ऐलान कर दिया. बांग्लादेश के पूर्व कप्तान ने ट्विटर पर ऐलान किया कि वह T20I क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, जिससे वह टेस्ट और ODI क्रिकेट पर अधिक फोकस कर सकें.  

यह भी पढ़ें: MSD फैंस के लिए खुशखबरी! IPL के अगले सीजन में भी कप्तानी संभालेंगे धोनी

मुशफिकुर रहीम ने ट्वीट किया, “मैं टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं और खेल के टेस्ट और वनडे प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं. मौका आने पर मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा. दो प्रारूपों में गर्व से अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं- एमआर15.”

हालांकि, मुशफिकुर रहीम वनडे और टेस्ट में देश का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे. खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 2006 में पदार्पण करने के बाद से उन्होंने 102 मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है. T20I की 93 पारियों में उन्होंने 19.23 की औसत और 114.94 की स्ट्राइक रेट से 1500 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने छह अर्धशतक जड़े हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 72 रन का है. 

यह भी पढ़ें:  ऋषभ पंत विकेटकीपर के लिए टीम इंडिया की पहली पसंद नहीं, कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान

बता दें कि बांग्लादेश का एशिया कप 2022 में प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और टीम ग्रुप स्टेज में अपने दोनों मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. बांग्लादेश को अफगानिस्तान के हाथों 7 विकेट से और श्रीलंका के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 

मुशफिकुर रहीम ने एशिया कप के दो मैच में महज 5 रन बनाए. अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में वह 4 गेंद में एक रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए, जबकि श्रीलंका के खिलाफ उनके बल्ले से 5 गेंद में 4 रन निकले. इस मैच में वह चमीका करुणारत्ने की गेंद का शिकार बने. 

यह भी पढ़ें: T20 WC से बाहर हो जाएगा भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी! होगी घुटने की सर्जरी

T20I की तुलना में मुशफिकुर रहीम के ODI और टेस्ट आंकड़े बेहतर हैं. मुशफिकुर ने 82 टेस्ट में 37.66 की औसत से 5235 रन बनाए हैं. वहीं, 236 ODI में 36.62 की औसत से 6774 रन बनाए हैं.