Asia Cup 2022: एशिया कप (Asia Cup) में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ पहले मैच से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाहर होने से फैंस और कई क्रिकेट विशेषज्ञ हैरान थे. अच्छी फॉर्म में चल रहे ऋषभ को यू टीम से बाहर करना सभी के लिए चौंकाने वाला था. कुछ का मानना था कि यह आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए आने वाली नई चीजों के संकेत भी हो सकते है.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK Asia Cup Super 4: प्लेइंग XI में बदलाव को मजबूर टीम इंडिया, देखें संभावित टीम

अब, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने दूसरे भारत-पाकिस्तान मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि ” टीम में कोई पहली पसंद का विकेटकीपर नहीं है. हम परिस्थितियों, मैदान के हालात और प्रतिद्वंद्वी टीम के अनुसार खेलते हैं और उसी के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI का चयन करते है. हर एक स्थिति के लिए पहली पसंद प्लेइंग इलेवन जैसी कोई चीज नहीं होती है. यह अलग-अलग होता है. उस दिन पाकिस्तान के खिलाफ, हमें लगा कि दिनेश कार्तिक हमारे टीम लिए सही विकल्प थे.”

यह भी पढ़ें:  भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले यासिर अराफात ने अपनी टीम से की ये खास अपील

इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत का बाहर होना दर्शाता है कि टीम में टी20 विश्व कप से पहले कितने विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं?

यह भी पढ़ें: Asia Cup Super 4 Schedule: भारत-पाक 4 सितंबर को भिड़ेंगे, देखें कौन सा मैच कब खेला जाएगा

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.