एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में लीग स्तर के 2 मुकाबले खेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के फैंस के लिए शनिवार को एक बुरी खबर आई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें तो भारतीय ऑलराउंडर सिर्फ एशिया कप ही नहीं बल्कि आगामी टी-20 विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि घुटने की चोट के चलते रवींद्र जडेजा जल्द सर्जरी कराने वाले हैं. यही वजह है कि वह अनिश्चितकाल के लिए टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले यासिर अराफात ने अपनी टीम से की ये खास अपील

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मानें तो रवींद्र जडेजा को ठीक होने में कम से कम 6 महीने का समय लग सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रवींद्र जडेजा ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 31 अगस्त 2022 को हॉन्ग काॅन्ग के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़ें: ‘कमाऊ पूत सबका लाड़ला होता है’, भारतीय क्रिकेट पर बिगड़े बोल, जमकर ट्रोल हुआ पूर्व पाक क्रिकेटर

View this post on Instagram

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@ravindra.jadeja)

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था. इस दौरे पर भी रवींद्र जडेजा टीम का हिस्सा नहीं थे. बताया गया कि दाएं घुटने की चोट के चलते उन्हें चयनकर्ताओं ने आराम देते हुए वेस्टइंडीज जाने से रोका था. रवींद्र जडेजा भारतीय टीम में एक अच्छे स्पिन गेंदबाज के साथ-साथ शानदार बल्लेबाज की भूमिका भी निभाते हैं. यही वजह है कि अब टीम में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें बल्लेबाजी में प्रमोट करने से भी नहीं चूकते हैं. जब-जब जडेजा को नंबर 5 पर मौका दिया गया तब-तब उन्होंने मौके का भरपूर फायदा उठाया.

यह भी पढ़ें: INDA vs NZA: RCB के रजत पाटीदार का शतक, MI के तिलक वर्मा का अर्धशतक, देखें स्कोरकार्ड

View this post on Instagram

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@ravindra.jadeja)