महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को क्रिकेट (Cricket) जगत के सफल कप्तानों (Captains) में से एक माना जाता है. आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) कुछ खास कमाल नहीं दिखाया सकी थी. सीजन की शुरुआत में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम की कमान संभाली लेकिन उन्होंने सीजन के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी और फिर से महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की बागडोर अपने हाथों में ले ली. आईपीएल खत्म होने के बाद सवाल उठ रहे थे कि धोनी आने वाले सीजन में कप्तानी करेंगे या नहीं?

अब इस सवाल को खत्म करते हुए धोनी के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. आजतक के मुताबिक चेन्नई फ्रेंचाइजी ने साफ कर दिया है कि धोनी अगले सीजन की कप्तानी करेंगे.

यह भी पढ़ें:  ऋषभ पंत विकेटकीपर के लिए टीम इंडिया की पहली पसंद नहीं, कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान

आजतक के मुताबिक, चेन्नई टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने पुष्टि की है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले आईपीएल सीजन में चेन्नई टीम के कप्तान होंगे. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: T20 WC से बाहर हो जाएगा भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी! होगी घुटने की सर्जरी

आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी और धोनी पहले सीजन से ही चेन्नई टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. वह 4 बार चेन्नई के लिए खिताब भी जीत चुके हैं. चेन्नई फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 सीजन में कुछ अहम बदलाव किए थे. उन्होंने पहली बार धोनी को कप्तानी से हटाया या यूं कहें कि धोनी ने खुद कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंपी दी थी. जिसके बाद उस सीजन के शुरुआती मैच काफी खराब रहे थे चेन्नई के लिए.