इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां मुकाबला शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना सकी और गुजरात को 190 रनों का लक्ष्य दिया. रोमांचक मुकाबले में गुजरात हारते-हारते 6 विकेट से मैच जीत गई. वहीं, आखिर में राहुल तेवतिया ने दो छक्के जड़कर गुजरात को मैच जीता दिया.

यह भी पढ़ें: ‘टाइटंस को भूल जाइए, अगर तेवतिया टाइटैनिक पर होते तो वो भी नहीं डूबती’

मध्य्क्रम के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटन्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने आखिरी ओवर में दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर पंजाब के जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. लगातार तीसरी जीत के बाद गुजरात टाइटन्स प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 से बोर हो गए हैं लोग! व्यूवरशिप में आई चौका देने वाली गिरावट

इस कारनामे के बाद राहुल तेवतिया एक खास लिस्ट में शामिल हो गए है. वह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में महज दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लास्ट की दो गेंदों पर जीत के लिए जरूरी 12 रन बना दिए हों. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ यह कारनामा किया था. धोनी ने साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए अक्षर पटेल के ओवर की लास्ट की 2 दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर टीम की जीत दिला दी थी. उस मैच में धोनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 64 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: PBKS vs GT: शुभमन की लंबी पारी और राहुल तेवतिया के छक्के से जीता गुजरात

रवींद्र जडेजा भी आईपीएल के इतिहास में लास्ट की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के उड़ाकर टीम को जीत दिला चुके हैं, लेकिन तब सीएसके को जीत के लिए महज 7 रनो की दरकार थी. उन्होंने आईपीएल के पिछले सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आखिरी दो गेंदों पर लगातार उड़ाए थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आयुष बदोनी के फैन हुए ये दिग्गज खिलाड़ी, कह डाली ये बड़ी बात

गुजरात को मिला था 190 का टारगेट

गुजरात लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो ओपनिंग करने आए मैथ्यू महज 6 रन पर ही आउट हो गए. लेकिन शुभमन गिल शुरू से पारी को संभाले रखा और 59 गेदों में 96 रनों की पारी खेली. जिसमें 11 चौके और 1 छक्का जड़ा. वह अपने शतक से चूक गए. वहीं, सुर्दशन ने 35 रन की पारी खेली. जबकि हार्दिक पांड्या ने 27 रन की पारी खेली और दुर्भाग्य से रन आउट हो गए.

इसके बाद लगा था गुजरात के हाथ से मैच निकल गया. लेकिन डेविड मिलर और राहुल तेवतिया क्रिज पर आए. आखिरी दो गेंद में 12 रन की जरूरत थी, तभी राहुल तेवतिया ने लगातार दो छक्के जड़ कर मैच को जीत लिया. तेवतिया ने नाबाद 13 रन और मिलर ने नाबाद 6 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स का 10.75 करोड़ का ‘गड्ढा’, लोग ‘लॉर्ड’ भी कहते हैं