इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League) बहुत शानदार अंदाज में खेला जा रहा है. लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल 2022 में बहुत शानदार खेल रही है. 7 अप्रैल 2022 को हुए मुकाबले में लखनऊ के एक खिलाड़ी ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. उनकी बल्लेबाजी देखकर इरफान पठान  (Irfan Pathan) और प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) अपने आपको तारीफ करने से नहीं रोक सके.

यह भी पढ़ें: PBKS vs GT playing XI: पंजाब में 6.75 करोड़ का ये खिलाड़ी मारेगा एंट्री

View this post on Instagram

A post shared by Ayush Badoni (@ayush_badoni1)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान और प्रज्ञान ओझा ने गुरुवार को आईपीएल मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ तेज और प्रभावशाली पारी के लिए युवा बल्लेबाज और आयुष बदोनी (Ayush Badoni) की प्रशंसा की. बदोनी ने दिल्ली के खिलाफ आखिरी ओवर में शानदार छक्का लगाकर लखनऊ को 6 विकेट से जीत दिलाई. पठान ने बदोनी की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी वह क्रीज पर आते हैं तो अपने प्रदर्शन से लोगों के दिलों में एक अच्छी छाप छोड़ जाते हैं.

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की खौफनाक कहानी- नशे में धुत खिलाड़ी ने उन्हें 15वीं मंजिल से लटका दिया था

इरफान पठान ने आयुष की तारीफ में ट्वीट करते हुए कहा कि ‘जब भी आप आयुष को बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे, आप उनकी बल्लेबाजी से नजरें नहीं हटा पाएंगे. इसके अलावा प्रज्ञान ओझा ने भी बदोनी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘उन्होंने मैच को संकट की स्थिति से बाहर निकाला और मैच को अच्छे तरीके से खत्म किया. लखनऊ टीम के लिए गेंदबाज और बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया.’

यह भी पढ़ें: IPL ने ठुकराया तो बांग्लादेश पहुंचे हनुमा समेत भारत के ये 7 सितारे, DPL में उड़ा रहे हैं गर्दा

लखनऊ ने जीता मुकाबला

150 रनों का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने शानदार शुरुआत की. ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी निभाई. वहीं, आखिरी ओवर में टीम को जीतने के लिए 5 रनों की आवश्यकता थी. 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट गिरा जिसके बाद टीम के सांसे रुक गई तभी बदोनी आए और उन्होंने मोर्चा संभाला और आसानी से एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. गुरुवार की जीत के साथ लखनऊ ने 4 मैचों में लगातार तीन मैच में जीत हासिल की और टीम 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने बताया- अय्यर, पंत और राहुल में किसे बनना चाहिए टीम इंडिया का अगला कप्तान