आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 16वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया. गुजरात ने टॉस जातकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किग्ंस ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना सकी और गुजरात को 190 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं, रोमांचक मुकाबले में गुजरात हारते-हारते 6 विकेट से मैच जीत गई. जहां शुभमन गिल ने 96 रनों की पारी खेली. वहीं, आखिर में राहुल तेवतिया ने दो छक्के जड़कर गुजरात को मैच जीता दिया. हालांकि, गुजरात के हाथ से मैच निकल गया था.

यह भी पढ़ेंः युजवेंद्र चहल की खौफनाक कहानी- नशे में धुत खिलाड़ी ने उन्हें 15वीं मंजिल से लटका दिया था

गुजरात लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो ओपनिंग करने आए मैथ्यू महज 6 रन पर ही आउट हो गए. लेकिन शुभमन गिल शुरू से पारी को संभाले रखा और 59 गेदों में 96 रनों की पारी खेली. जिसमें 11 चौके और 1 छक्का जड़ा. वह अपने शतक से चूक गए. वहीं, सुर्दशन ने 35 रन की पारी खेली. जबकि हार्दिक पांड्या ने 27 रन की पारी खेली और दुर्भाग्य से रन आउट हो गए. इसके बाद लगा था गुजरात के हाथ से मैच निकल गया. लेकिन डेविड मिलर और राहुल तेवतिया क्रिज पर आए. आखिरी दो गेंद में 12 रन की जरूरत थी, तभी राहुल तेवतिया ने लगातार दो छक्के जड़ कर मैच को जीत लिया. तेवतिया ने नाबाद 13 रन और मिलर ने नाबाद 6 रन बनाए.

पंजाब की ओर से गेंदबाजी फीकी रही और गेंदबाज पहले विकेट के बाद विकेट की तलाश में दिखे. पहला विकेट राबाडा ने लिया. लेकिन इसके बाद वह भी विकेट की तलाश में ही दिखे. हालांकि, आखिर में उन्हें एक और विकेट लिया. उन्होंने कुल दो विकेट लिये. जबकि एक विकेट राहुल चाहर को मिला. बाकी किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला.

यह भी पढ़ेंः IPL ने ठुकराया तो बांग्लादेश पहुंचे हनुमा समेत भारत के ये 7 सितारे, DPL में उड़ा रहे हैं गर्दा

वहीं, पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनिंग करने आए कप्तान मयंक अग्रवाल महज 5 रन बनाकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या का शिकार हो गए. हालांकि, उनके साथ बल्लेबाजी करने आए शिखर धवन ने पारी को संभालने की कशिश की और 35 रन की पारी खेली और राशिद खान का शिकार हो गए. इस बीच जॉनी बैरिस्टो 8 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों में 64 रन की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए. लेकिन वह राशिद खान के शिकार हो गए.

इस बीच दूसरी ओर से विकेट गिरता गया जितेश शर्मा 23 रन, ओडेन स्मिथ शून्य, शाहरुख खान 15 रन, रबाडा 1 रन वैभव अरोड़ा 2 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, राहुल चाहर ने नाबाद 22 रन और अर्शदीप सिंह ने नाबाद 10 रन बनाकर पंजाब का स्कोर189 रन पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ेंः शोएब अख्तर ने बताया- अय्यर, पंत और राहुल में किसे बनना चाहिए टीम इंडिया का अगला कप्तान

गुजरात के गेंदबाजों की बात करें तो राशिद खान सफल गेंदबाज रहे उन्होंने सबसे अधिक 3 विकेट लिये. वहीं, दर्शन नालकंडे को 2 विकेट मिले. वहीं, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और लॉकी फर्ग्यूसन को 1-1 विकेट हासिल हुआ.