इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पिछले तीन सीजन से शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स 2022 सीजन में अब तक खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण उनकी तेज गेंदबाजी लाइन अप का इस बार कमजोर हो जाना है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के पेसर एनरिक नॉर्खिया को तो रिटेन किया, लेकिन मेगा ऑक्शन में कगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने और आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने झटक लिया. तीनों मिलकर पहले आईपीएल में बाकी टीमों की रैगिंग लेते थे. 

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की खौफनाक कहानी- नशे में धुत खिलाड़ी ने उन्हें 15वीं मंजिल से लटका दिया था

ये दोनों गए तो दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर और मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा. ‘लॉर्ड शार्दुल ठाकुर’ के नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर मुंबई के पेसर को ख़रीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये खर्च कर डाले. दिल्ली के अब तक के तीन मैच देखकर यही लगता है कि ‘लॉर्ड’ पर इतने पैसे लगाना ‘बैड इन्वेस्टमेंट’ निकल गया.

अब तक शार्दुल का प्रदर्शन 

दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक आईपीएल 2022 में तीन मैच खेले हैं और शार्दुल ठाकुर को तीनों ही मैच में प्लेइंग-XI में जगह मिली है. शार्दुल ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में 47 रन देकर कोई विकेट नहीं झटका. इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ शार्दुल ने 4 ओवर में बिना किसी सफलता के 42 रन लुटाए. तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होकर उन्हें कहीं एक सफलता मिली. उन्होंने 3.4 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया. यानी तीन मैच में 11.4 ओवर में 118 रन खर्च कर एक विकेट. 

यह भी पढ़ें: IPL ने ठुकराया तो बांग्लादेश पहुंचे हनुमा समेत भारत के ये 7 सितारे, DPL में उड़ा रहे हैं गर्दा

शार्दुल की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 गेंद में 22 रन की पारी खेली थी. दूसरे मैच में 5 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो गए और तीसरे में बल्लेबाजी नहीं आई. दिल्ली कैपिटल्स ने तीन में से अब तक सिर्फ एक मैच जीता है. 

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने बताया- अय्यर, पंत और राहुल में किसे बनना चाहिए टीम इंडिया का अगला कप्तान