MS Dhoni Birthday Special: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आज 7 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. ‘माही’ के फैंस के लिए ये पल खास है. माही ने अपनी बल्लेबाजी से करोड़ों फैंस का मनोरंजन करने के अलावा टीम इंडिया को अनोखी सफलताएं दिलाई हैं. मुश्किल हालात में शांत रहना ही ऐसी खासियत है जो धोनी को बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है. बल्लेबाजी हो या कप्तानी, उनकी यही खूबी टीम इंडिया के लिए सफलता का पर्याय बना था. 7 जुलाई 1981 को रांची में जन्मे धोनी ने विकेटकीपिंग के अलावा बल्लेबाजी में भी कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन उनका एक रिकॉर्ड ऐसा है जो डेढ़ दशक बाद भी नहीं टूट पाया है.

यह भी पढ़ें: Test Ranking: बल्लेबाजी में केन विलियमसन की बादशाहत, बॉलिंग और ऑल राउंडर में भारतीय खिलाड़ी टॉप पर

MS Dhoni Birthday Special

वनडे में बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम है. 31 अक्टूबर 2005 को, उन्होंने जयपुर में श्रीलंका के खिलाफ 145 गेंदों पर नाबाद 183 रन बनाए थे, जिसमें 15 चौके और 10 छक्के शामिल थे. अपनी इस पारी में धोनी ने ग्राउंड के हर एक कोने में शॉट खेला था. विश्व क्रिकेट में एडम गिलक्रिस्ट और क्विंटन डिकॉक भी अपनी बिस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, लकिन दोनों माही का यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए.

वनडे में विकेटकीपर के तौर पर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के नाम है, जिन्होंने 30 सितंबर 2016 को सेंचुरियन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 113 गेंदों में 178 रन (स्ट्राइक रेट 157.52) बनाए थे. उन्होंने उस पारी में 16 चौके और 11 छक्‍के लगाए थे.

बांग्लादेश के लिटन दास की गिनती भी बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में होती है. लिटन का वनडे में विकेटकीपर के तौर पर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर (176 रन) है. उन्होंने यह पारी 6 मार्च 2020 को जिम्बाब्वे के खिलाफ सिलहट में खेली थी जिसमें उन्होंने 143 गेंदों का सामना किया था और 16 चौके और 8 छक्के जड़े थे.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: क्यों डरा हुआ है पाकिस्तान? अब मैच खेलने से पहले कर रहा ये उपाय

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में जसकरण मल्होत्रा का नाम चौंकाने वाला है. अमेरिका के इस भारतीय मूल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने सितंबर 2021 में वनडे में पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) के खिलाफ नाबाद 173 रन बनाए हैं. इस पारी के दौरान जसकरण ने 124 गेंदों का सामना किया और चार चौके और 16 छक्के लगाए थे.

वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पांचवां सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के नाम है, जिन्होंने 16 जनवरी 2004 को होबार्ट में जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 124 गेंदों पर 13 चौके और 3 छक्के लगाए थे.