World Cup 2023: इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाना है और इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. लेकिन इन सबके बीच क्रिकेट फैंस की नजरें 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले पर टिकी हैं. पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के भारत आगमन को लेकर दिक्कत थी, लेकिन शेड्यूल आने के बाद मामला साफ होता नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: Shaheen Shah Afridi Video: इंग्लैंड में शाहीन अफरीदी ने बरपाया कहर, एशिया कप के लिए दिखाई तैयारी, देखें वीडियो

पाकिस्तान भेजेगा सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल (World Cup 2023)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वनडे विश्व कप में राष्ट्रीय टीम भेजने से पहले आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने के लिए एक सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भारत भेजेगा. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ईद की छुट्टियों के बाद नए पीसीबी अध्यक्ष के चुने जाने के बाद सरकार विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर तय करेगी कि सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल को भारत कब भेजा जाए.

यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023: भारत में खेले जा चुके हैं अब तक चार ICC फाइनल, एक में मिली है टीम इंडिया को जीत, देखें डिटेल्स

इन मैदानों पर होंगे भारत के मैच

सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल उन स्थानों का निरीक्षण करेगा. जहां पाकिस्तानी टीम वनडे वर्ल्ड कप में अपने मैच खेलने वाली है. प्रतिनिधिमंडल विश्व कप में उनके लिए की गई सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं पर भी गौर करेगा. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के मैच चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जानें हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: Round Robin Format: क्या है राउंड रॉबिन फॉर्मेट? इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड है खराब, जानिए सबकुछ

पाकिस्तान पहले भी सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भेज चुका है

अगर प्रतिनिधिमंडल को लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए दूसरे मैदान पर खेलना बेहतर होगा तो वह इस बारे में अपनी रिपोर्ट में लिखेगा. अगर प्रतिनिधिमंडल को कुछ गलत लगता है तो पीसीबी रिपोर्ट को आईसीसी और बीसीसीआई के साथ साझा करेगा. टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भी पाकिस्तान ने अपना सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भारत भेजा था. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप में भेजने पर आखिरी फैसला सरकार लेगी.