Most Sixes in IPL: आईपीएल 2023 को शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. क्रिकेट फैंस एक और रोमांचक सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल में हमें अक्सर आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिलती है. 20 ओवर के मैच में बल्लेबाज स्कोरबोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं. इस दौरान हमें लंबे-लंबे छक्के भी देखने को मिलते हैं. आज हम ऐसे ही छक्के मारने वाले बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. तो आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर.

यह भी पढ़ें: IPL Ticket Booking: आईपीएल मैच के लिए कब कहां और कैसे करें टिकट बुकिंग

क्रिस गेल

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज में वेस्टइंडीज क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम सबसे पहले आता है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक सबसे ज्यादा 357 छक्के लगाए हैं. गेल किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए खेल चुके हैं. उन्हें “यूनिवर्स बॉस” के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: Richest Cricketer:10 सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ियों की Net Worth, लिस्ट में 5 भारतीय शामिल

एबी डिविलियर्स

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में कुल 251 छक्के लगाए हैं. डिविलियर्स दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं. उन्हें आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता था. डिविलियर्स ने साल 2021 में आईपीएल से संन्यास ले लिया था.

यह भी पढ़ें: Highest Individual Score in an IPL: कौन है IPL में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज, देखें लिस्ट

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को आईपीएल टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है, जिन्होंने अपनी टीम को पांच आईपीएल खिताब दिलाए. उन्हें आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. रोहित ने अपने आईपीएल करियर में कुल 240 छक्के लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: Highest Partnership in IPL: IPL इतिहास की टॉप-5 पार्टनरशिप, देखें लिस्ट

एमएस धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. वह कप्तानी के साथ-साथ छक्के लगाने में भी माहिर हैं. वह आईपीएल इतिहास में छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. उनकी कप्तानी में, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चार चैंपियन बनी हैं, जिससे वे आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. धोनी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 229 छक्के लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: Border-Gavaskar सीरीज जीत कर टीम इंडिया ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 75 साल में पहली बार हुआ

कीरोन पोलार्ड

इस लिस्ट में आखिरी नाम कीरोन पोलार्ड का है. पोलार्ड अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि इस साल से पोलार्ड आईपीएल खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. पोलार्ड ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 223 छक्के लगाए हैं.