Mohammed Siraj Net Worth: मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एक भारतीय युवा गेंदबाज हैं, जो अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj Net Worth) अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लिए खेलते हैं. मोहम्मद सिराज का प्रभावशाली प्रदर्शन 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में देखने को मिला, जहां उन्होंने भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई. आइये जानतें हैं मोहम्मद सिराज के नेटवर्थ के बारे में.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Net Worth: विराट कोहली के पास है कुल इतनी संपत्ति, सुनकर उड़ जाएंगे होश!

मोहम्मद सिराज सैलरी (Mohammed Siraj Salary)

मोहम्मद सिराज बीसीसीआई के ग्रेड बी कॉन्ट्रैक्ट में आते हैं, जिनकी सालाना कमाई 3 करोड़ रुपए है. उनकी मासिक आय करीब 60 लाख रुपए है. उनकी नेटवर्थ में ब्रांड्स एंडोर्समेंट का भी बड़ा योगदान है. उनके एंडोर्समेंट में कॉइनस्विच कुबेर, क्रैश ऑन द रन, MyCircle11 और MyFitness शामिल हैं. उनकी संपत्ति की बात करें तो उनके पास हैदराबाद में एक डिजाइनर घर है, और देश के अन्य हिस्सों में भी उनकी संपत्ति है.