Mohammed Shami: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना पांचवां मुकाबला खेल रहा है. ये मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ है जो काफी अहम है. इस मैच में मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है. इससे पहले टूर्नामेंट में वह एक भी मैच नहीं खेले थे. लेकिन शार्दुल ठाकुर की जगह उन्हें मौका दिया गया. वहीं, शमी ने इस वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच की पहली गेंद पर विकेट हासिल किया. उन्होंने न्यूीजलैंड के ओपनर विल यंग को आउट कर दिया. इसके साथ ही Mohammed Shami ने एक रिकॉर्ड कायम किया है.

आपको बता दें, मोहम्मद शमी ने अपने इस विकेट साथ ही वनडे वर्ल्ड कप मैचों में 32 विकेट पूरे कर लिये. अब शमी ऐसे तीसरे ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिया है.

यह भी पढ़ेंः Eng vs SA: साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप में जीतने और इंग्लैंड हारने में रचा इतिहास

Mohammed Shami ने अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे

मोहम्मद शमी ने 32 विकेट के साथ ही वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर पहुंच गए. अनिल कुंबले ने 31 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर थे. वहीं, इस मामले में टॉप पर जहीर खान है जिन्होंने 44 विकेट वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए झटके हैं. वहीं पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ भी 44 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं. अब मोहम्मद शमी तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि कुंबले चौथे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ेंः World Cup Records: श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद भी नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने बना दिया सबसे बड़ा विश्व रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 ओवर फेंक कर 2 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने विल यंग और रचिन रविंद्र को आउट किया है. शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में 33 विकेट पूरे कर लिये हैं. अब वह अभी और विकेट झटक सकते हैं.