Eng vs SA: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका टीम छुपा रुस्तम साबित हो रहा है. विश्व कप में टॉप टीम की बात करें तो लोग न्यूजीलैंड और भारत की बात कर रहे हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका इस बार टूर्नामेंट में सबसे खतरनाक टीम साबित हो सकती है. भले ही टूर्नामेंट में अपने चार मैच में एक मैच नीदरलैंड से हार गई. लेकिन दिग्गज टीमों को साउथ अफ्रीका आड़े हाथों ले रही है. पहले ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से मात दी थी. अब साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड (Eng vs SA) को 229 रन से धोबी पछाड़ दिया है. इस मैच में जहां साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप में जीतने में इतिहास रचा है वहीं इंग्लैंड की टीम ने हारने में रिक़ॉर्ड बना लिया है.

दरअसल, साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को वानखेड़े स्टेडियम में 229 रनों से मात दी है. ये इस स्टेडियम में सबसे बड़े अंतर से जीतने वाला मैच भी साबित हुआ है. वहीं, इंग्लैंड की वनडे विश्व कप में ये सबसे बड़ी हार साबित हुई है. जबकि सभी टीमों की बात करें तो वनडे वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे बड़े अंतर से हारने वाली टीम बनी है. यानी इंग्लैंड वनडे वर्ल्ड कप में हारने में इतिहास रच दिया है. पहले स्थान पर वेस्टंडीज है जो 257 रन से हार का सामना कर चुकी है.

यह भी पढ़ेंः Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया में दिखेगा बड़ा बदलाव, शमी के साथ अश्विन या सूर्यकुमार कौन होंगे इन

वनडे में इंग्लैंड की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार

229 बनाम साउथ अफ्रीका मुंबई 2023
221 बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2022
219 बनाम श्रीलंका कोलंबो 2018

वहीं, जीतने में साउथ अफ्रीका ने रिकॉर्ड बनाया है. वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने दूसरी बार सबसे बड़े अंतर से किसी टीम को हराया है. इससे पहले भी ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम ही रहा है. दरअसल साल 2015 में अफ्रीका ने वेस्टइंडीज की टी में 257 रन से शिकस्त दी थी जो वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी जीत है. अब इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल इंग्लैंड के खिलाफ की है. उसने इंग्लैंड को 229 रनों से हराया है.

विश्व कप में पूर्ण सदस्य देश की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार

257 वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका सिडनी 2015
229 इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका मुंबई डब्ल्यूएस 2023*
215 न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया सेंट जॉर्ज 2007
206 बैन बनाम साउथ अफ्रीका मीरपुर 2011

यह भी पढ़ेंः Shaheen Afridi ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, बनें पहले पाकिस्तानी गेंदबाज

Eng vs SA मैच का हिसाब

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की मैच की बात करें तो टॉस हारकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और इंग्लैंड को 399 रनों का लक्ष्य दिया. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब कुटाई की. वहीं, गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जड़ा भी नहीं बख्शा और महज 22 ओवर में 170 रन पर पूरी टीम को ऑलाउट कर दिया. इस तरह से साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों से शिकस्त देने में कामयाब रही.

साउथ अफ्रीका जिस तरह से दिग्गज टीमों को मात दे रही है. ऐसे में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के लिए भी आफत खड़ी हो सकती है. साउथ अफ्रीका का मैच न्यूजीलैंड के साथ 1 नवंबर को है और भारत के साथ 5 नवंबर को है. इससे पहले 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच होने वाला है.