World Cup Records: आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 में नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच हुई मैच में नीदरलैंड को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, श्रीलंका ने इसके साथ वनडे वर्ल्ड कप में चौथे मैच में आकर जीत का खाता खोला है. हालांकि, इसके बाद भी प्वाइंट टेबल में श्रीलंका नीदरलैंड से अभी पीछे ही है. लेकिन इस मैच में हार कर भी नीदरलैंड ने दिल जीत लिया है. नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने World Cup Records में अपना नाम शामिल कर लिया है.

World Cup Records नीदरलैंड ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ मैच में नीदरलैंड के बल्लेबाज साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की. इन दोनों की साझेदारी ने वर्ल्ड कप में कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सातवें विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड है. इससे पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव और सैयद किरमानी के नाम दर्ज था. जिन्होंने 1983 के वर्ल्ड कप मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ सातवें विकेट के लिए 126 रनों की नाबाद साझेदारी की थी. लेकिन अब ये 40 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है.

यह भी पढ़ेंः Eng vs SA: साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप में जीतने और इंग्लैंड हारने में रचा इतिहास

वनडे वर्ल्ड कप में 7वें विकेट या उससे नीचे क्रम में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड

130 – साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक (NED) बनाम एसएल, लखनऊ, 2023
126* – कपिल देव, सैयद किरमानी (IND)Vs ZIM, ट्यूनब्रिज वेल्स, 1983
117 – इयान बुचरट, डेव हॉटन (ZIM) Vs न्यूजीलैंड, हैदराबाद, 1987
116 – एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा (IND) Vs NZ, मैनचेस्टर, 2019

मैच की बात करें तो नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 बनाए. इसमें साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 70 रन की पारी खेली तो वहीं, लोगान वैन बीक 59 रन बनाकर आउट हुए. एक समय में नीदरलैंड की टीम 91 रन पर 6 विकेट खो चुकी थी. लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. हालांकि, श्रीलंका की टीम इसे 5 विकेट खोकर 263 रन के लक्ष्य को पा लिया.