MI W vs UP Warriorz Pitch Report: महिला प्रीमियर लीग का क्रेज क्रिकेट फैंस पर सिर चढ़ के बोल रहा है. WPL अब अपने अहम मोड़ पर पहुंच गई है. महिला प्रीमियर लीग में कुल पांच टीमें हैं, जिनमें से प्वॉइंट टेबल में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. जहां नंबर-2 और नंबर-3 रैंक की टीम के बीच एलिमिनेटर मैच होगा, वहीं इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. ऐसे में सभी टीमें अपनी लीग का अंत टॉप 3 में करना चाहेंगी.

यह भी पढ़ें: RCB W vs GG Pitch Report: RCB-W के लिए करो या मरो का मैच, जानिए ब्रेबोर्न का पिच रिपोर्ट

आज के मैच की बात करें तो यह मुंबई इंडियंस (W) और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा. मुंबई ने जहां अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है, वहीं यूपी वॉरियर्स के लिए यह मैच भी जीतना बेहद जरूरी होगा. वे पांच में से केवल दो गेम जीतने में सफल रही हैं. उन्होंने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वीमेन का सामना किया था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. यह मैच डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कैसी रहने वाली है पिच.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए हैं आधा दर्जन से अधिक स्टार प्लेयर

मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स पिच रिपोर्ट (Mumbai Indians Women vs UP Warriors Pitch Report)

डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी की पिच स्पिन के अनुकूल है. बल्लेबाज इस मैदान पर बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं. यह वनडे मैच की पिच है और यहां गेंदबाजी करते समय स्पिनरों के महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: India vs Australia: शमी और सिराज की मेहनत पर बल्लेबाजों ने फेरा था पानी, राहुल और जेडेजा फिर संभाला

मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस विमेंस: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (wk), नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक

यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (c & wk), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैकग्राथ, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़