India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वानखेडे स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया. इस मैच टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 188 पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 3-3 विकेट लेकर पूरी टीम की स्थिती को खराब कर दिया. हालांकि, दूसरी ओर जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी तो टॉप ऑर्डर ने निराश किया और ऐसा लगा कि टीम इंडिया मुश्किल में फंस गई. लेकिन केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने मैच को संभाल लिया और जीत दिलाई.

यह भी पढ़ेंः IPL 2023 में RCB vs CSK के मैच ने पहले ही तोड़ डाले रिकॉर्ड, Ticket Price सुनकर उड़ जाएगा दिमाग

शमी और सिराज ने टिकने नहीं दिया

ऑस्ट्रेलिया की ओर से माचेल मार्स ने अच्छी बल्लेबाजी की और 81 रन की पारी खेली. लेकिन दूसरी ओर से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. दोनों ने 6-6 ओवरों में 3-3 विकेट हासिल किये. वहीं, रविंद्र जडेजा ने अपने गेंदबाजी से 2 विकेट चटकाये. कप्तान हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने भी 1-1 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 36 वें ओवर में 188 रन पर ऑलआउट कर दिया.

यह भी पढ़ेंः IND vs AUS ODI Series: वनडे सीरीज में कौन-कौन से टूटेंगे रिकॉर्ड, विराट कोहली किस रिकॉर्ट के करीब

टीम इंडिया की टॉप आर्डर नाकामयाब

वहीं, 189 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर जल्दी ही ढह गया. इशान किशन 3 रन, शुभमन गिल 20 रन, विराट कोहली 4 रन, सूर्यकुमार 0 रन पर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद एक तरफ से केएल राहुल ने मोर्चे को संभाला. उन्होंने अंत तक नाबाद 75 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. दूसरी तरफ से हार्दिक पांड्या ने संभालने की कोशिश की. लेकिन 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद रविंद्र जडेजा ने केएल राहुल का साथ दिया और उन्होंने ने भी 45 रन की शानदार नाबाद पारी खेली. टीम इंडिया ने 40वें ओवर में जीत हासिल कर ली.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिये और मार्कस स्टोनिस ने 2 विकेट लेकर भारतीय टीम को झटका दिया था. लेकिन बाकी गेंदबाज सफल नहीं हुए और ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा. वनडे सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से बढ़त बना ली है. अब अगले मैच में टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी.