Melbourne Cricket Ground pitch report in Hindi; मेलबर्न क्रिकेट क्लब 1838 में स्थापित हुआ था और इसका ठिकाना मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड 1853 में मेलबर्न के यारा पार्क में बनकर तैयार हुआ. MCG वर्तमान में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और यह दुनिया का 11वां सबसे बड़ा स्टेडियम भी है. क्रिकेट के अलावा MCG पर रग्बी और ऑस्ट्रेलियाई रूल्स फुटबॉल भी नियमित रूप से आयोजित होता है. MCG ने 1956 के ओलंपिक खेल, 2006 के राष्ट्रमंडल खेल और कुछ फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैचों की मेजबानी भी की है.

यह भी पढ़ें: Docklands Stadium Melbourne Pitch Report in Hindi: डॉकलैंड्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

MCG को बोलचाल की भाषा में स्थानीय लोग ‘The G’ कहते हैं. सुरक्षा कारणों के चलते MCG की दर्शक क्षमता को 100,000 कर दिया गया है, पहले ये ज्यादा हुआ करती थी. MCG ने 15 मार्च 1877 को टेस्ट मैच प्रारूप को जन्म दिया. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने यहां पहला टेस्ट मुकाबला खेला. यहां 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें प्रसिद्ध बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच भी शामिल है, जो हर साल 26 दिसंबर को आयोजित किया जाता है. दिलचस्प बात यह है कि क्रिकेट का पहला एकदिवसीय मैच भी MCG में आयोजित किया गया था.

यह भी पढ़ें: Perth Stadium pitch report in Hindi: पर्थ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट (Melbourne Cricket Ground pitch report in Hindi)

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को उछाल मिल सकती है. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पिच पर काफी स्विंग देखने को मिला था. स्विंग तेज गेंदबाज और लेग स्पिनर इस पिच पर अच्छा कर सकते हैं. जैसे-जैसे पिच पुरानी होती है बल्लेबाज़ खुलकर अपने स्ट्रोक खेल सकते हैं. 1996 से MCG में ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Holkar Cricket Stadium Indore Pitch Report in Hindi: इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जानें

मेलबर्न के टी20 इंटरनेशनल आंकड़े (MCG T20I Record)

कुल मैच- 22

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच- 9

पहले गेंदबाजी करते हुए मैच जीते- 12

औसत पहली पारी का स्कोर- 143

औसत दूसरी पारी का स्कोर- 128

हाईएस्ट स्कोर- 186/5 (20 ओवर) भारत बनाम ज़िम्बाब्वे

लोवेस्ट स्कोर- 74/10 (17.3 ओवर) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

यह भी पढ़ें: Sydney Cricket Ground Pitch Report in Hindi: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड BBL रिकॉर्ड (MCG BBL Records)

MCG में खेले गए बीबीएल मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (1,195 रन), मार्कस स्टोइनिस (939 रन), ल्यूक राइट (753 रन), केविन पीटरसन (553 रन) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (431) हैं.

दूसरी ओर ग्यारह बीबीएल सीज़न में इस स्थान पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज एडम जैम्पा (41 विकेट), जॉन हेस्टिंग्स (26 विकेट), स्कॉट बोलैंड (23 विकेट), जेम्स फॉल्कनर (23 विकेट) और मार्कस स्टोइनिस (16 विकेट) हैं. ये आंकड़े बीबीएल 2021-22 तक के हैं.

MCG पर हाईएस्ट BBL स्कोर- 273/2 मेलबर्न स्टार्स बनाम होबार्ट हरिकेन्स, जनवरी 2022

यह भी पढ़ें: The Gabba Brisbane Pitch report in Hindi: ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें