All about Sandeep Singh; एथलेटिक्स कोच की शिकायत के बाद हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. अपनी शिकायत में कोच ने 36 वर्षीय संदीप सिंह पर उसे अपने घर आमंत्रित करने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. चंडीगढ़ पुलिस ने उन पर पीछा करने, यौन प्रताड़ना और डराने-धमकाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. आरोपों के बाद संदीप सिंह ने खेल मंत्रालय का जिम्मा सीएम मनोहर लाल खट्टर को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं संदीप सिंह? पूर्व हॉकी कप्तान व हरियाणा के खेल मंत्री जिन पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

‘फ्लिकर सिंह’ नाम से थे मशहूर (Sandeep Singh Flicker Singh)

संदीप सिंह भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान हैं. संदीप एक पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट थे जिसके कारण उन्हें ‘फ्लिकर सिंह’ उपनाम मिला.  

20 साल की उम्र में लगी थी गोली (Sandeep Singh Injury)

20 वर्षीय संदीप सिंह को 2007 हॉकी वर्ल्ड कप से सिर्फ दो दिन पहले गलती से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में गोली मार दी गई थी, जिससे उन्हें एक साल के लिए कमर से नीचे लकवा मार गया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं संदीप सिंह की वाइफ हरजिंदर कौर?

संदीप सिंह ने गोली लगने के बाद की शानदार वापसी (Sandeep Singh comeback)

संदीप सिंह उस घटना से उबरे, खुद को भारतीय राष्ट्रीय टीम में फिर से स्थापित किया, और 2008 और 2009 के सुल्तान अजलन शाह कप में शीर्ष स्कोरर रहे, जिसमें भारत ने स्वर्ण पदक जीता.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Csaba Wagner? जिनसे सना सईद ने की है सगाई

संदीप के ऊपर ‘सूरमा’ नाम की फिल्म बनी (Sandeep Singh Film)

दिलजीत दोसांझ के साथ संदीप सिंह के जीवन पर आधारित ‘सूरमा’ नामक एक जीवनी फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी. संदीप सिंह रियलिटी शो एमटीवी रोडीज़ में जज के रूप में भी दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें: LPG Price Hike: साल के पहले दिन कटी आम आदमी की जेब! 25 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें ताजा दाम

विधायक बने, हरियाणा कैबिनेट में मिली जगह (Sandeep Singh Politics)

संदीप सिंह को 2019 के राज्य विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर हरियाणा के पिहोवा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में चुना गया था. बाद में उन्हें हरियाणा कैबिनेट में खेल मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई.

यह भी पढ़ें: नए साल के जश्न के बीच दिल्ली में आया भूकंप, हरियाणा में था केंद्र

कौन हैं संदीप सिंह की वाइफ (Sandeep Singh Wife)

संदीप सिंह की पत्नी का नाम हरजिंदर कौर हैं. संदीप अपनी युवा अवस्था के दौरान ही जूनियर हॉकी खिलाड़ी हरजिंदर कौर को जानते थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दशकों पहले संदीप सिंह और हरजिंदर दोनों के परिवार वाले पाकिस्तान में एक ही गांव के रहने वाले थे. यही कारण था कि संदीप और हरजिंदर करीब आए और उन्हें प्यार हुआ. उनका रिश्ता जल्द ही स्वीकार कर लिया गया. साल 2008 अगस्त में हरजिंदर कौर और संदीप सिंह ने शादी की. इसके बाद वे दोनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने चले गए. बता दें कि हरजिंदर कौर ने शादी के बाद संदीप के अनुरोध पर अपने हॉकी के सपनों को पीछे छोड़ देने का निर्णय लिया और अब वे अपने बेटे हरदीप की देखभाल करती हैं.