IND vs BAN 2nd Test:  भारत और बांग्लादेश के चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (India vs Bangladesh 2nd Test) ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में 22 दिसंबर, 2022 को शुरू हो चूका है. इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बांग्लादेश ने इस मैच में दो बदलाव करते हुए यासिर अहमद की जगह मोमिनुल हक और इबादत हुसैन की जगह तस्कीन अहमद को प्लेइंग-11 में शामिल किया. वहीं, टीम इंडिया (Team India) ने भी इस मैच में एक बदलाव किया. भारत ने कुलदीप यादव को आराम देते हुए जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को मौका दिया है.

यह भी पढ़ें: रमीज राजा PCB चीफ के पद से हटाए गए, ये बने पाकिस्तान क्रिकेट के सर्वेसर्वा

12 साल बाद जयदेव उनादकट का वनवास हुआ खत्म 

जयदेव उनादकट ने भारतीय टीम में वापसी के साथ एक बड़ा और अनूठा रिकॉर्ड बना दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जयदेव उनादकट ने भारतीय टीम के लिए पहला टेस्ट मुकाबला दिसंबर 2010 में खेला था लेकिन उसके बाद से वो प्लेइंग-11 में अपनी जगह बनाने में असफल रहे और टीम में वापसी के उन्हें 12 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा. 12 साल पहले जयदेव ने जो मुकाबला खेला था उस समय टीम में गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे.

जयदेव उनादकट ने 12 साल बाद मैदान पर उतरते ही पहले सेशन में जाकिर हसन को अपना शिकार बनाया जयदेव ने विकेट लेकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. बता दें कि उनादकट की बैक ऑफ लेंथ गेंद पर जाकिर हसन कट करना चाहते थे लेकिन गेंद सीधा चौथी स्लिप पर खड़े केएल राहुल के हाथों में गई और उन्होंने कोई गलती नहीं की.

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: अजिंक्य रहाणे ने धरा रौद्र रूप, ताबड़तोड़ दोहरे शतक के साथ फॉर्म में लौटे

View this post on Instagram

A post shared by Jaydev Unadkat (@jd_unadkat)

जयदेव उनादकट ने तोड़ डाला दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड

एक और जरूरी बात आपको बता दें कि उनादकट भारत के लिए सबसे लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले खिलाड़ी बन गए और उन्होंने इस मामले में दिनेश कार्तिक (87 टेस्ट, 2010-2018) को पछाड़ दिया है. वहीं, ओवरऑल रिकॉर्ड के मामले में भी जयदेव दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 118 टेस्ट मुकाबलों को मिस किया है. इस मामले में सिर्फ इंग्लैंड के गैरेथ बैटी ने ही उनसे ज्यादा मैच (142) मिस किए हैं.

यह भी पढ़ें: साल 2022 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक किस भारतीय बल्लेबाजी के हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट

टेस्ट में सबसे ज्यादा मैच मिस करने वाले खिलाड़ी

गैरेथ बैटी (2005-16)- 142

जयदेव उनादकट (2010-22)*- 118

मार्टिन बिकनेल (1993-03)- 114

फ़्लॉइड रीफ़र (1999-09)- 109

यूनुस अहमद (1969-87)- 104

डेरेक शेकलटन (1951-63)- 103