Ranji Trophy 2022, Mumbai vs Hyderabadमुंबई के कप्तान व स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में सीजन के अपने दूसरे मैच में हैदराबाद के खिलाफ दोहरी शतकीय पारी खेली. मुंबई के बांद्रा कुर्ला स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में होम टीम ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 457 रन बनाए थे और रहाणे 139 रन बनाकर नाबाद थे. दूसरे दिन रहाणे ने अपना दोहरा शतक पूरा किया. मुंबई के लिए रहाणे के अलावा यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान ने शतकीय पारियां खेलीं. 

यह भी पढ़ें: साल 2022 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक किस भारतीय बल्लेबाजी के हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट

अजिंक्य रहाणे का ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 38वां शतक है. रहाणे ने 253 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया और 261 गेंद में 78.16 की स्ट्राइक रेट से 204 रन की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में 26 चौके और 3 छक्के शामिल थे. मुंबई ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 651 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. सरफराज खान 161 गेंद में 18 चौकों की मदद से 126 रन बनाकर नाबाद रहे. 

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: मुंबई की टीम ने किया ‘बैजबॉल’, एक दिन में बनाए 457, सूर्या-रहाणे-यशस्वी ने कूटे रन

बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेला था. इसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर हैं. वह लम्बे समय तक भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रह चुके हैं. साथ ही उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज भी जीती है. 

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2023: डेट और टाइम, प्लेयर लिस्ट, बेस प्राइस, रिमेनिंग पर्स और मौजूदा स्क्वॉड देखें

इलीट ग्रुप-बी के मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने 23 रन के स्कोर पर मुंबई के ओपनर पृथ्वी शॉ का विकेट हासिल किया. पृथ्वी महज 19 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव के बीच 153 रन की साझेदारी हुई. सूर्यकुमार 80 गेंद में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 90 रन बनाकर आउट हुए. 

यह भी पढ़ें: BAN ने दूसरे टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, बढ़ाई Team India की टेंशन!

इसके बाद यशस्वी और अजिंक्य रहाणे के बीच 206 रन की साझेदारी हुई. 20 साल के यशस्वी 195 गेंद में 27 चौके और एक छक्के की मदद से 162 रन बनाकर आउट हुए. पहले दिन के खेल की समाप्ति पर अजिंक्य रहाणे 190 गेंद में 18 चौके और दो छक्के की मदद से 139 रन बनाकर नाबाद थे. साथ ही घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे सरफराज खान 55 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद थे.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की चोट पर आया BCCI का बयान, ये तेज गेंदबाज भी हुआ BAN दौरे से बाहर

मुंबई बनाम हैदराबाद रणजी लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें (Mumbai vs Hyderabad Ranji 2022 live streaming channel)

रणजी ट्रॉफी के कुछ मैचों का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. रणजी ट्रॉफी के तीन मैच डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी दिखाए जा रहे हैं, लेकिन मुंबई बनाम हैदराबाद मुकाबला लाइव स्ट्रीम नहीं किया जा रहा है.